लखनऊः राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत नरही के सेठ रामजस रोड पर मोबाइल विक्रेता प्रमोद गुप्ता उर्फ पीके को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। गोली प्रमोद की पीठ और सिर के नीचे लगी है। प्रमोद गुप्ता को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये हैं। इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। सपा अध्यक्ष ने सरकार पर कई सवाल भी खड़े किये हैं।
अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि फर्जी मुठभेड़ वाली सरकार बताए कि मुख्यमंत्री आवास के पास गोलीकांड के रूप में पहुंची ’बंदूक’ की आपूर्ति कहां से की जा रही है। वहीं, सपा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि यूपी की राजधानी लखनऊ का पॉश इलाका हजरतगंज एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। सरेआम फायरिंग से आम लोगों में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ेंः-हरभजन ने की पीयूष चावला की तारीफ, बोले- इस प्लेयर का…
सीएम योगी का आरोप है कि सपा तमंचावादी पार्टी है, अब वह बताएं कि उनके छह साल के शासन में पिस्टल कहां से आ रहे हैं? गौरतलब है कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश के चलते प्रमोद गुप्ता को गोली मारने की बात सामने आ रही है। इस घटना के बाद पुलिस सनी नाम के युवक की तलाश कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)