Home दिल्ली DCW की मांग, शुभमन की बहन पर भद्दे कमेंट्स करने वालों पर...

DCW की मांग, शुभमन की बहन पर भद्दे कमेंट्स करने वालों पर एक्शन ले पुलिस

नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर क्रिकेटर शुभमन गिल की बहन को ट्रोल करने वालों पर निशाना साधते हुए दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर एफआईआर दर्ज करने को कहा है।

DCW की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने अपने ट्विटर पर लिखा कि क्रिकेटर शुभमन गिल की बहन की ऑनलाइन ट्रोलिंग और गाली-गलौज का स्वत: संज्ञान लेते हुए हमने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. पुलिस को 26 मई तक विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल करनी है। ऐसे अपराधियों को इससे भागने नहीं दिया जाएगा।

इसके अलावा स्वाति ने दिल्ली पुलिस को दिए गए लेटर की कॉपी भी ट्विटर पर शेयर की है। इससे पहले भी स्वाति ने ट्विटर पर लिखा था कि वह क्रिकेटर शुभमन गिल और उनकी बहन शाहनील गिल को सोशल मीडिया पर गाली देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी। मालीवाल ने कहा कि एक क्रिकेटर की बहन को इस तरह की गालियां देना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि आईपीएल 2023 के तहत 21 मई को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की थी। इस वजह से आरसीबी प्लेऑफ से बाहर हो गई थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 100 रनों की पारी खेली। इसके चलते आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को 20 ओवर में पांच विकेट पर कुल 197 रन दिए।

यह भी पढ़ेंः-IPL 2023- मधवाल की घातक गेंदबाजी के आगे लखनऊ पस्त, मुंबई इंडियंस ने मारी बाजी

गुजरात टाइटंस टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के शानदार शतक की बदौलत आरसीबी मैच हार गई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच हारते ही आरसीबी के प्रशंसकों ने ट्विटर पर शुभमन गिल को ट्रोल करना शुरू कर दिया। शुभमन के साथ-साथ उनकी बहन शहनील गिल को भी आपत्तिजनक शब्द कहे गए। इतना ही नहीं शहनील गिल को रेप तक की धमकी दी गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version