दिल्लीः दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए IPL 2023 के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद दिल्ली की टीम ने कप्तान डेविड वॉर्नर के अर्धशतक के दम पर IPL 2023 सीजन के 28वें मैच में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को चार विकेट से हरा दिया। हालांकि इशांत शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने कोलकाता को 127 रनों पर ढेर कर दिया और फिर कप्तान डेविड वॉर्नर के अर्धशतक की मदद से 19।2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। कोलकाता की यह लगातार तीसरी हार है।
कप्तान वॉर्नर ने 57 रनों की शानदार पारी खेली
वॉर्नर ने 41 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 57 रनों की पारी खेली। उनके अलावा मनीष पांडे ने 21, पृथ्वी शॉ ने 13 और अक्षर पटेल ने 22 गेंदों में एक चौके की मदद से नाबाद 19 रन बनाए। कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय और कप्तान नीतीश राणा ने दो-दो सफलता हासिल की। इससे पहले अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने लिए ‘करो या मरो’ के मुकाबले में 127 रन पर रोक दिया। इस सीजन में अब तक जीत के लिए तरस रही दिल्ली को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना था।
केकेआर के लिए जेसन रॉय ने सर्वाधिक 43 रन बनाए, जिनकी पारी का अंत कुलदीप यादव ने 15वें ओवर में किया। इस चाइनामैन गेंदबाज ने अगली ही गेंद पर अनुकुल रॉय (0) को पगबाधा आउट कर दिया, हालांकि वह हैट्रिक से चूक गए। जेसन ने 39 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। खराब फॉर्म से जूझ रहे आंद्रे रसेल ने आखिरी ओवर में मुकेश कुकर की गेंद पर तीन छक्के जड़कर केकेआर को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। रसेल 31 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों की मदद से 38 रन बनाकर नाबाद रहे। पारी की आखिरी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती रन आउट हो गए।
दो साल बाद इशांत शर्मा की आईपीएल में वापसी
दिल्ली के लिए इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, नॉर्खिये और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। दो साल बादआईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे 34 साल के इशांत शर्मा दो बड़ी सफलता हासिल की। इशांत ने अपने चार ओवर के स्पैल में केवल 19 रन खर्च किए। उन्होंने इस दौरान कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा और सुनील नरेन का शिकार किया। इशांत की गेंद में भी तेजी दिखाई दी और उन्होंने 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)