Summer Skin Care Tips: गर्मियों में स्किन की समस्याओं को दूर करे बर्फ, इस तरह करें इस्तेमाल

precautions-for-face-cleanup-tips

ice-massage-in-summer

नई दिल्लीः गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है। तेज धूप और गर्मी चेहरे को झुलसा रही है। इन दिनों घर से बाहर निकलने पर स्किन में तरह-तरह की समस्याएं भी हो जाती हैं। इसलिए डाॅक्टर्स धूप में बाहर निकलने से पहले चेहरे और हाथों में सनस्क्रीन लगाने की सलाह देते हैं।

अगर आप भी स्किन की समस्याओं से निजात पाना चाहती हैं तो बर्फ का इस्तेमाल कर सकती हैं। बर्फ खूबसूरती को बढ़ाने के साथ ही स्किन की कुछ समस्याओं को भी दूर करने में फायदेमंद है। आइए जानते हैं बर्फ से खूबसूरती को निखारने के कुछ उपाय –

झुर्रियां कम करे –

ice-massage

बर्फ चेहरे के लिए काफी फायदेमंद है। बर्फ की सिंकाई से झुर्रियां कम नजर आती हैं और चेहरा फ्रेश दिखने लगता है। स्किन टाइट हो जाने से आप जवां और खूबसूरत दिखने लगेंगे। ध्यान रखें कि बर्फ से सीधे चेहरे पर मालिश न करें। बर्फ की सिंकाई के लिए प्लास्टिक बैग, सूती का कपड़ा या आईस क्यूब बैग्स का इस्तेमाल करें।

ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा –

चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन सही होने से चेहरे में निखार नजर आता है। आप बर्फ को किसी प्लास्टिक के बैग में बंद कर इससे चेहरे की सिंकाई करें। इससे चेहरे में ब्लड सर्कुलेशन सही रहेगा और चेहरा खिला-खिला दिखेगा।

आंखों को मिलेगा आराम –

अगर तेज धूप से आपकी आंखों में जलन हो रही है या रेडनेस दिख रही है तो इस समस्या का भी हल बर्फ से हो जाएगा। आप बर्फ से आंखों में हल्के हाथों से मसाज कीजिए। इससे आंखों को आराम मिलेगा।

यह भी पढ़ें-Summer Eye Care Tips: तेज धूप से आंखों में हो रही…

सनबर्न से छुटकारा –

तेज धूप में घर से बाहर निकलने पर सनबर्न एक आम समस्या है। आमतौर पर चेहरे, हाथों और पैरों में सनबर्न से स्किन काली पड़ जाती है। अगर आपको भी सनबर्न की समस्या है तो आप बर्फ से इन्हें हटा सकती हैं। कुछ दिन तक बर्फ से मसाज करें, आपको कुछ दिन में ही फर्क दिखने लगेगा।

मेकअप में इस्तेमाल –

बर्फ का इस्तेमाल आप मेकअप से पहले भी कर सकते हैं। मेकअप करने से पहले आप बर्फ के टुकड़ों को सूती कपड़े, या प्लास्टिक के बैग में भरकर पूरे चेहरे पर गोलाकार आकार में मसाज करें। इससे आपकी स्किन काफी अच्छी महसूस होगी, साथ ही यह प्राइमर का काम करेगा और आपका मेकअप देर तक टिका रहेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)