IPL 2022 : एकतरफा मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब को नौ विकेट से रौंदा, वॉर्नर ने खेली तूफानी पारी

36
Delhi

मुंबईः दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने आईपीएल 2022 के 32वें मुकाबले में बुधवार को पंजाब किंग्स को नौ विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने इस सीजन का सबसे न्यूनतम स्कोर 115 रन बनाया, जिसे दिल्ली की टीम ने 11वें ओवर में ही नौ विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। पंजाब के दिए 116 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत की। टीम के 50 रन 3.3 ओवर में और 100 रन 8.5 ओवर में बन गए।

ये भी पढ़ें..शहबाज सरकार में नवाज शरीफ के लोगों की अनदेखी पर घमासान, बिलावल के बाद भतीजी मरियम भी नाराज

टीम के लिए डेविड वॉर्नर ने 30 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए, जबकि पृथ्वी शॉ ने 20 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली। शॉ को राहुल चहर ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद सरफराज खान 12 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत तेज तर्रार रही। हालांकि चौथे ओवर में शिखर धवन (9) के आउट होने के बाद टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक कर नहीं खेल सका। पांचवे ओवर में मयंक अग्रवाल 24 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान के शिकार बनेे। फिर जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन भी सस्ते में पवेलियन लौट गए।

टीम के लिए थोड़ी जद्दोजहद जितेश शर्मा ने दिखाई और 23 गेंदों पर 32 रन बनाए। पंजाब के बल्लेबाजी क्रम का आलम यह रहा कि उसके सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। दिल्ली की इस जबरदस्त जीत से उसके नेट रनरेट में काफी इजाफा हुआ है। दिल्ली की टीम अब छह मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ छह अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है। दिल्ली की टीम अब 22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)