IPL 2022: विराट कोहली को ‘गोल्डन डक’ पर आउट करने वाले चौथे गेंदबाज बने चमीरा

53

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में मंगलवार को विराट कोहली को गोल्डन डक (golden duck) पर आउट करने वाले श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा चौथे गेंदबाज बन गए हैं। दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए चमीरा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ के IPL 2022 के 31वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। मैच के पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर चमीरा ने सलामी बल्लेबाज अनुज रावत को केएल राहुल के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा और अगली ही गेंद पर कोहली को दीपक हुड्डा के हाथों कैच आउट कराया।

ये भी पढ़ें..लुधियानाः सोते समय लगी आग में परिवार के 7 सदस्य जिंदा जले

IPL इतिहास में ये चौथा मौका है जब कोहली पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हुए यानि कि गोल्डन डक (golden duck) पर आउट हुए। इससे पहले कोहली को 2008 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए आशीष नेहरा ने पहली बार गोल्डन डक पर आउट किया था। इसके बाद 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब के संदीप शर्मा और 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के नाथन कूल्टर-नाइल ने कोहली को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा और अब 2022 में 5 साल बाद कोहली पहली गेंद पर आउट हुए।

कोहली इस सीजन में आउट ऑफ टच रहे हैं, उनका उच्चतम स्कोर मुंबई के खिलाफ 48 रनों का रहा है। इसके बाद उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ सीजन के पहले मैच में नाबाद 41 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने अन्य मैचों में 12,5,1,और 12 के स्कोर दर्ज किए हैं। कोहली का आईपीएल ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्ला काफी वक्त से शांत है। उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं, लेकिन जिन शतकों और बड़े स्कोर के लिए विराट कोहली जाने जाते हैं वो तीन साल से नहीं आया है। कोहली अब किसी भी टीम के कप्तान भी नहीं हैं, पिछले आईपीएल में उन्होंने आरसीबी की कप्तानी छोड़ी थी। जबकि वह टीम इंडिया में भी किसी फॉर्मेट के कप्तान नहीं हैं। मैच की बात करें तो फाफ डु प्लेसिस की 96 रनों की पारी और जोश हेजलवुड की चार विकेट की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हराया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)