Interim Budget for 2024: राज्यसभा से पास, अंतरिम केंद्रीय बजट को मिली मंजूरी

0
9

नई दिल्ली: राज्यसभा ने गुरुवार को वित्त विधेयक-2024 ध्वनि मत से पारित कर दिया। एक दिन पहले ही लोकसभा ने इसे मंजूरी दे दी थी। वित्त विधेयक पारित होने के साथ ही वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 47.66 लाख करोड़ रुपये के अंतरिम केंद्रीय बजट (Interim Union Budget) को संसद के दोनों सदनों से मंजूरी मिल गयी है।

इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त विधेयक 2024 को सदन के विचार के लिए राज्यसभा में पेश किया। राज्यसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी परियोजना को नुकसान पहुंचाए बिना राजकोषीय घाटे का प्रबंधन किया जाए। सीतारमण ने कहा कि किसी भी बड़े कार्यक्रम के आवंटन में कटौती नहीं की गयी है और न ही मैंने आवंटन कम किया है।

राज्यसभा ने विनियोग (लेखानुदान) विधेयक-2024, विनियोग विधेयक-2024, जम्मू-कश्मीर विनियोग (नंबर 2) विधेयक-2024, जम्मू-कश्मीर विनियोग विधेयक-2024 और वित्त विधेयक-2024 को एक-एक कर पारित कर भेजा लोकसभा के लिए। इसे वापस कर दिया। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम केंद्रीय बजट को संसद से पारित करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

लोकसभा ने एक दिन पहले बुधवार को ध्वनि मत से वित्त विधेयक 2024 को अपनी मंजूरी दे दी थी। इस विधेयक का उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए आयकर की मौजूदा दरों को जारी रखना, करदाताओं को राहत प्रदान करना और कुछ अधिनियमों में संशोधन करना है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह बिल पेश किया था।

यह भी पढ़ेंः-Harda blast: कांग्रेस ने की न्यायिक जांच की मांग, विधानसभा से वॉकआउट

गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को संसद में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम केंद्रीय बजट पेश किया था। यह बजट मौजूदा मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी और सीतारमण का छठा बजट है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)