उत्तर प्रदेश Featured

भीषण अग्निकांड में जिंदा जली 5 साल की मासूम, एसडीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

कौशाम्बीः मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहस्यमयी आग लगने से पांच घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। आग में 5 साल की मासूम बच्ची जिंदा जल गई। उसे घर से बाहर नहीं निकाला जा सका। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया।

आर्थिक सहायता का ऐलान

जांच के बाद एसडीएम सिराथू ने मृत बच्ची की मां को दैवीय आपदा कोष से आर्थिक सहायता दिलाने की घोषणा की है। एसडीएम के मुताबिक, राजस्व टीम द्वारा नुकसान का आकलन कर मुआवजे की संस्तुति के बाद जिनके घर जले हैं, उन्हें भी आर्थिक सहायता दी जाएगी।

खेत गया हुआ था परिवार

सिराथू तहसील के फैजीपुर गांव में भुस्सू पुत्र दशरथ का परिवार रहता है। दशरथ अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए गांव में दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता है। होली के मद्देनजर उनकी बेटी फूलकली पत्नी स्वर्गीय उमेश कुमार निवासी झलवा थाना धूमनगंज, प्रयागराज अपनी दो बेटियों अनुष्का (5) और नमिता (6 माह) के साथ दशरथ के घर आई थीं। बुधवार शाम परिवार के लोग खेत में काम करने गए थे। अनुष्का और नमिता घर में सो रही थीं। इसी बीच रहस्यमय ढंग से आग लग गयी। जब आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और घर को अपनी चपेट में ले लिया तब लोगों को इसकी जानकारी हुई। परिवार के लोगों ने आग से घिरी नमिता को तो तुरंत बाहर निकाल लिया, लेकिन अनुष्का घर के अंदर ही जिंदा जल गई।

चपेट में आए कई घर

दशरथ के घर से लगी आग ने विकराल रूप ले लिया और गांव के राजेश, नरेश, राकेश, भैयालाल के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलने पर मंझनपुर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। मौके पर जांच करने पहुंचे एसडीएम सिराथू महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आग लगने की घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। यह भी पढ़ेंः-Noida: 48 घंटे बाद भी सुलग रही डंपिंग ग्राउंड की आग, बुझाने में लग सकते हैं कुछ और दिन अग्निकांड में मृत बालिका अनुष्का की मां फूलकली को दैवीय आपदा कोष से चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा जिन घरों को आग से नुकसान हुआ है। इसका आकलन कर राजस्व टीम की रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)