Inflation in Pakistan: इस्लामाबाद: पाकिस्तान में महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को खाने की कमी का सामना करना पड़ सकता है। देश की खराब आर्थिक स्थिति के बीच मिल मालिकों ने आटे की थोक कीमत में 5 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी कर दी है। सरगोधा के मिल मालिकों ने आटे की 20 किलो की बोरी की कीमत 100 रुपये बढ़ा दी है।
जानकारी के मुताबिक, आटे की कीमत में बढ़ोतरी के बाद 20 किलो की बोरी की कीमत 2800 रुपये हो गई है। आटा मिल ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मियां मुहम्मद नसीम हसन और राव साजिद महमूद ने कहा है कि इसकी वजह सरकार की खराब नीतियां हैं। कार्यवाहक सरकार ने अभी तक मिल को गेहूं का कोटा उपलब्ध नहीं कराया है। यही कारण है कि निजी स्तर पर ऊंचे दाम पर गेहूं खरीदना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ेंः-Pakistan: मियांवाली एयरबेस पर बड़ा आतंकी हमला, सेना के कई फाइटर प्लेन तबाह
मिल मालिकों ने खाद्यान विभाग से गेहूं का कोटा जारी करने की मांग की है। संघ ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने आधिकारिक कोटा जारी नहीं किया तो गेहूं की आपूर्ति में कमी के कारण आटे की कीमत 50 से 100 रुपये प्रति बैग तक बढ़ सकती है। मिल मालिक अधिक कीमत पर गेहूं नहीं खरीद सकते और सरकारी दर पर आटा नहीं बेच सकते।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)