नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) विश्व कप राइफल/पिस्टल में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में भारतीय निशानेबाज रिदम सांगवान ने कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन अजरबैजान के बाकू में हो रहा है। ग्रीस की अन्ना कोराकाकी ने गोल्ड जीतकर प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं यूक्रेन की ओलेना कोस्तेविच दूसरे स्थान पर रहीं।
वहीं, भारत के सरबजोत सिंह पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में व एशा सिंह फाइनल में क्वालीफाई करने के बावजूद पदक से चूक गए। प्रतियोगिता में रिदम ने 60-शाॅट योग्यता चरण में 581, जबकि एशा ने 579 का स्कोर किया। उन्होंने तीसरे व सातवें स्थान पर रहकर 8 निशानेबाजों के 24 शाॅट फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। प्रतियोगिता में चीन की जियांग रानक्सिन ने 588 स्कोर के साथ पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं कोरिया की किम बोमी को दूसरा स्थान मिला।
ये भी पढ़ें..छह साल बाद होगा एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप, बुसान करेगा मेजबानी
फाइनल में कोराकाकी ने 241.3 के स्कोर के साथ स्वर्ण और कोस्टेविच ने 240.6 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता। रिदम 219.1 के स्कोर के साथ तीसरे नंबर पर रहीं। पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में, भोपाल विश्व कप में स्वर्ण पक जीतने वाले सरबजोत सिंह ने 589 का उच्चतम योग्यता स्कोर बनाया, लेकिन फाइनल में चौथे स्थान पर रहकर लगातार आईएसएसएफ विश्व कप पदक से चूक गए। शिवा नरवाल ने इससे पहले योग्यता में 579 अंक हासिल कर 14वां स्थान हासिल किया था जबकि वरुण तोमर 574 के साथ 44वें स्थान पर रहे थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)