Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियामहिला कर्मी को धमकी व यौन शोषण के आरोप में भारतीय नागरिक...

महिला कर्मी को धमकी व यौन शोषण के आरोप में भारतीय नागरिक दोषी करार, 20 की सजा व…

 

Atiq-Ashraf murder case

न्यूयॉर्कः अमेरिका में एक 70 वर्षीय भारतीय नागरिक को अपनी महिला कर्मचारी के साथ जबरदस्ती करने और उसका यौन उत्पीड़न करने का दोषी ठहराया गया है। अमेरिकी न्याय विभाग की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।

जॉर्जिया के कार्टर्सविले में मोटल चलाने वाले श्रीश तिवारी ने पीड़िता को सफाई का काम सौंपा था। न्याय विभाग ने अदालती दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा कि तिवारी को काम शुरू करने से पहले पता था कि पीड़िता बेघर थी, नशे की आदी थी और अपने बच्चे की कस्टडी खो चुकी थी। अमेरिका के स्थायी निवासी तिवारी ने पीड़िता से वादा किया था कि वह उसे वेतन, रहने के लिए घर, एक वकील मुहैया कराएगा और बच्चे की कस्टडी वापस दिलाने में उसकी मदद करेगा।

बयान में कहा गया है कि अपना वादा निभाने के बजाय, तिवारी ने होटल के मेहमानों और कर्मचारियों के साथ पीड़िता की बातचीत देखी और बाद में उसे अन्य लोगों के साथ बातचीत करने से मना कर दिया। तिवारी ने पीड़िता का यौन शोषण भी किया। तिवारी अक्सर उसे बाहर निकालने की धमकी भी देते थे क्योंकि वह जानते थे कि ऐसा करने से पीड़िता बेघर हो जाएगी। तिवारी ने पीड़िता को यह भी धमकी दी थी कि वह पुलिस और बाल कल्याण एजेंसियों को उसकी पिछली नशीली दवाओं की आदत के बारे में सूचित करेगा।

यह भी पढ़ेंः-नाबालिग को प्रेमजाल में फंसा कर किया दुष्कर्म, फिर अश्लील वीडियो बनाई और…

बयान के अनुसार, तिवारी बाद में बार-बार पीड़िता को उसके मोटल के कमरे से बाहर निकाल देता था और कभी-कभी बिना किसी चेतावनी के उसके कमरे को बंद भी कर देता था। तिवारी ने बाद में पीड़िता से जबरन संबंध बनाए। न्याय अधिकारियों ने कहा कि तिवारी को 6 सितंबर को सजा सुनाई जाएगी। तिवारी को अधिकतम 20 साल की जेल की सजा और 250,000 अमेरिकी डॉलर तक का जुर्माना हो सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें