Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीSurgical Strike Day: जब रात के अंधेरे में सेना के जबाजों ने...

Surgical Strike Day: जब रात के अंधेरे में सेना के जबाजों ने लिखी थी नए भारत की पटकथा

surgical-strike

नई दिल्लीः  देश-दुनिया के इतिहास में 26 फरवरी तमाम अहम कारणों से दर्ज है। इस तारीख (26 फरवरी 2019) को भारतीय वायुसेना के जबाजों ने रात के अंधेरे में पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इसी के साथ ही 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी CRPF के 78 जवानों के काफिले हुई हमले का बादल लिया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। भारतीय सेना द्वारा किए गए इस सर्जिकल स्ट्राइक में बड़ी संख्या में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी, उनको प्रशिक्षण देने वाले संगठन के बड़े कमांडर और फिदायीन हमलों के लिए तैयार हो रहे जिहादियों को मार गिराया था। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर किए सर्जिकल स्ट्राइक के आज चार पूरे हो गए है।

दरअसल 14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 78 वाहनों के काफिले को आतंकियों ने विस्फोट कर निशाना बनाया। इस विस्फोट में 40 जवान शहीद हो गए थे। इस पर पूरा देश गम और गुस्से में डूब गया था। इसी बीच पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ले ली। यह लोकसभा चुनाव का समय था तो माहौल में और ज्यादा ही गहमागहमी थी।

ये भी पढ़ें..US Flight Crash: अमेरिका में मेडिकल विमान क्रैश, एक मरीज सहित 5 लोगों की मौत

ऐसे भारत ने धैर्य से काम लिया और दो सप्ताह के अंदर 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 विमानों ने रात के अंधेर में नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान के पूर्वोत्तर इलाके खैबर पख्तूनख्वाह के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। इस हमले के लिए भारतीय वायुसेना ने मिराज-2000 के साथ-साथ सुखोई एसयू-30 का भी इस्तेमाल किया था।

इस स्ट्राइक में बड़ी संख्या में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी, उनको प्रशिक्षण देने वाले, संगठन के बड़े कमांडर और फिदायीन हमलों के लिए तैयार हो रहे जिहादियों को खत्म कर दिया गया था। उरी और बालाकोट एयरस्ट्राइक, इन दो हमलों के जरिए पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई ने साबित कर दिया है कि अब इस्लामाबाद की हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

surgical strike

क्या होती है सर्जिकल स्ट्राइक

दरअसल सर्जिकल स्ट्राइक सेना के द्वारा किया जाने वाला विशेष प्रकार का हमला होता है। इसमें समय, स्थान, जवानों की संख्या सहित आम लोगों का नुकसान न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाता है। अगर सर्जिकल स्ट्राइक वायुसेना कर रही है तो उसकी कोशिश रहती है कि सटीक बमबारी की जाए और आसपास की इमारतों या जान माल का कम से कम नुकसान हो। बालाकोट के ऑपरेशन बंदर से कम नुकसान एक ऐसा हवाई हमला था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें