देश Featured टॉप न्यूज़

दुनिया की चौथी सबसे मजबूत सेना भारत के पास, जानें चीन-पाकिस्तान को मिला कौन सा स्थान

Global Firepower Military Strength Rankings list 2024, नई दिल्लीः ग्लोबल फायरपावर की हाल ही में जारी 2024 की सैन्य शक्ति रैंकिंग जारी है। इसके अनुसार, भारत के पास दुनिया की चौथी सबसे मजबूत सेना (Indian Army) है, जबकि पहले तीन पर अमेरिका, रूस और चीन का कब्जा है। वहीं रैंकिंग में पाकिस्तान को नौवें नंबर पर रखा गया है। जबकि भूटान के पास दुनिया की सबसे कम शक्तिशाली सेना है।

ग्लोबल फायरपावर ने जारी की रैंकिंग

दरअसल, ग्लोबल फायरपावर 145 अलग-अलग देशों की रक्षा संबंधी जानकारियों पर नज़र रखता है। इन देशों की सैन्य शक्तियों की रैंकिंग करते समय, यह लगभग 60 कारकों को ध्यान में रखता है, जिसमें सैनिकों की संख्या, सैन्य उपकरण, वित्तीय स्थिरता, भौगोलिक स्थिति और उपलब्ध संसाधन शामिल हैं। ये कारक मिलकर पावरइंडेक्स स्कोर निर्धारित करते हैं, जहां कम स्कोर मजबूत सैन्य क्षमताओं का संकेत देते हैं। ये भी पढ़ें..दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में कोहरे का कोहराम, अलगे 5 दिनों तक अलर्ट जारी

चीन तीसरे और पाकिस्तान नौवें स्थान पर

ग्लोबल फायरपावर मिलिट्री स्ट्रेंथ रैंकिंग 2024 के अनुसार, अमेरिकी सेना दुनिया की सबसे मजबूत सेना है। इस सूची में दूसरे स्थान पर रूसी सेना है। जबकि तीसरे नंबर पर भारत के पड़ोसी देश चीन की सेना है। वहीं भारत चौथे स्थान पर है। इसके अलावा दक्षिण कोरिया पांचवें, ब्रिटेन छठे, जापान सातवें, तुर्की आठवें नंबर पर है। जबकि भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की सेना नौवें और इटली की सेना दसवें नंबर पर है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)