IND vs SA Playing 11: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच आज डरबन में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम का नेतृत्व एडेन मार्कराम के हाथों में होगी। रविवार यानी आज से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिचों पर भारत की युवा ब्रिगेड की कड़ी परीक्षा होगी।
सूर्यकुमार की अगुवाई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीती थी सीरीज
कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम ने वनडे विश्वकप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में टी-20 सीरीज 4-1 से जीती थी। अब युवा टीम लगातार दूसरी टी-20 सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। हालांकि चोटिल कप्तान हार्दिक पांड्या बाहर हैं और मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम में नहीं है। जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा ब्रेक पर है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका में टीम की सफलता या विफलता के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह पाएगा।
इंडिया को कई कठिन मुद्दों का करना होगा सामना
बता दें कि भारत ने टी-20 सीरीज के लिए 17 खिलाड़ियों को शामिल किया है उनमें से सिर्फ तीन श्रेयस अय्यर, मुकेश कुमार और इशान किशन 50 ओवर फॉर्मेट का भी हिस्सा हैं। लेकिन टीम को कई कठिन मुद्दों का सामना करना पड़ेगा जिसमें ओपनर और नंबर तीन बल्लेबाज को रक्षात्मक प्रवृत्ति बदलनी होगी जो पिछले टी20 विश्व कप में भारत के लिए अभिशाप बनी हुई थी।
ये भी पढ़ें..WPL 2024 Auction: भारत की इस गुमनाम खिलाड़ी पर हुई पैसों की बारिश, बनीं सबसे महंगी अनकैप्ड प्लेयर
डरबन की पिच की बात करें तो यहां पर बल्लेबाज आसानी से रन बनाते हैं। इस पिच पर एवरेज स्कोर 170 रन है। यानी, एक पारी में कोई टीम तकरीबन 170 रन बनाती है। हालांकि यह आंकड़ें गेंदबाजों के पक्ष में बिलकुल नहीं है। इसके अलावा टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना प्रसंद करेगी। पिछले रिकॉर्ड्स के मुताबिक रनों का पीछा करना आसान रहता है। हालांकि इस पिच पर गेंदबाजों को बाउंस मिलती है, जो बल्लेबाजों के लिए एक चुनौती हो सकती है।
दोनों टीमों की संभावित Playing 11
भारतः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई,दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
दक्षिण अफ्रीकाः एडेन मार्कराम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी, एंडिले फेहलुकवायो।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)