Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डIndia Alliance Seat Sharing: सीट शेयरिंग को लेकर लालू यादव का बड़ा...

India Alliance Seat Sharing: सीट शेयरिंग को लेकर लालू यादव का बड़ा बयान, कह दी ये बात

India Alliance Seat Sharing: विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल कई दल भले ही सीटों का बंटवारा  नहीं हो पाने को लेकर नाराजगी जता रहे हैं, लेकिन राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव इस पर सफाई देने में देर नहीं लगा रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को साफ कर दिया कि सीट बंटवारा इतनी जल्दी नहीं होता है।

राम मंदिर को लेकर क्या बोले

इस दौरान उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाने से साफ इनकार कर दिया। पटना में चर्चा के दौरान जब पत्रकारों ने इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद के बारे में पूछा तो लालू ने दो टूक कहा कि गठबंधन में सीट बंटवारा इतनी जल्दी नहीं होता है। राजद अध्यक्ष ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें-बेंगलुरु-कोलकाता से अयोध्या का सफर आसान हुआ, CM Yogi ने किया एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट का शुभारंभ

नीतीश कुमार की नाराजगी पर बोले लालू!

उन्होंने कहा कि वह इस समारोह में नहीं जायेंगे। जब उनसे बिहार के मुख्यमंत्री और गठबंधन सहयोगी नीतीश कुमार की नाराजगी के बारे में पूछा गया तो वह सवाल टालते नजर आए। गौरतलब है कि मकर संक्रांति के मौके पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने दही चूड़ा भोज का आयोजन किया था, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें