SL vs IND Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है। पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 43 रनों से हरा दिया। भारत द्वारा दिए गए 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 19.2 ओवर में 170 रन बनाकर आउट हो गई।
SL vs IND Highlights: श्रीलंका की शानदार शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत शानदार रही और पथुम निसांका और कुसल मेंडिस की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। अर्शदीप सिंह ने कुसल मेंडिस को 45 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया। विकेटकीपर बल्लेबाज मेंडिस ने 27 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली। इसके बाद कुसल परेरा और कामिंडू मेंडिस ने क्रमश: 20 और 12 रनों की पारी खेली।
अक्षर पटेल ने परेरा को आउट किया और उन्होंने पथुम निसांका को भी 79 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर भारत को अहम सफलता दिलाई। परेरा ने 48 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके बाद श्रीलंका का मिडिल और लोअर मिडिल ऑर्डर टिक नहीं सका।
ये भी पढ़ेंः- IND vs SL 1st T20: आज से भारतीय क्रिकेट के नए युग की शुरुआत ! गंभीर-सूर्या की होगी परीक्षा
SL vs IND: रियान पराग ने किया कमाल
भारत की ओर से रियान पराग ने 1.2 ओवर में 5 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले। मोहम्मद सिराज और रवि बिश्नोई को 1-1 विकेट मिला। इससे पहले भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए थे। भारत की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 26 गेंदों पर 58 रनों की तूफानी पारी खेली।