UP Assembly Session: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बोलते हुए विपक्ष को आईना दिखाया। एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से अब तक प्रदेश में सांप्रदायिक दंगों में 97 से 99 फीसदी की कमी आई है। 2017 से यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ है, जबकि 2012 से 2017 (सपा कार्यकाल) तक प्रदेश में 815 सांप्रदायिक दंगे हुए और 192 लोगों की मौत हुई। 2007 से 2011 के बीच 616 सांप्रदायिक घटनाएं हुईं, जिनमें 121 लोगों की मौत हुई।
UP Assembly Session: शेख- पठान भी कह रहे हमारे पूर्वज हिंदू
CM Yogi ने कहा कि तथ्यों को छिपाकर आप कब तक जनता को गुमराह करेंगे। माननीय न्यायालय के आदेश पर संभल में सर्वे कराया जा रहा था। ‘जय श्री राम’ कोई सांप्रदायिक संबोधन नहीं है। राम के बिना हमारा कोई काम नहीं है। कुंदरकी की जीत को ‘वोटों की लूट’ कहना सदस्य का अपमान है। वहां सपा प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई। आज डिजिटल मीडिया का जमाना है। वहां के पठान और शेख कह रहे हैं कि हमारे पूर्वज हिंदू थे। आपके पूर्वज भी हिंदू थे। यह भारतीय और विदेशी मुसलमानों के बीच टकराव है, जो वर्चस्व की लड़ाई के लिए चल रहा है।
श्री हरि विष्णु का 10वां अवतार संभल में होगा-CM Yogi
सपा पर हमला बोलते हुए योगी ने कहा कि वे सच को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोई भी सूरज, चांद और सच को ज्यादा देर तक नहीं छिपा सकता, सच जल्द ही सामने आ जाएगा। सीएम योगी ने नेता प्रतिपश के बयान पर कहा कि बाबरनामा में भी कहा गया है कि हरिहर मंदिर को तोड़कर ढांचा बनाया गया। पुराण में भी कहा गया है कि श्री हरि विष्णु का दसवां अवतार संभल में होगा। माननीय न्यायालय के निर्देश पर डीएम और एसपी शांतिपूर्ण तरीके से सर्वे कराएं।
ये भी पढ़ेंः- UP Assembly Session: विधानसभा में पहले ही दिन सपाइयों ने दिखाए तेवर
19 नवंबर, 21 नवंबर और 24 नवंबर को सर्वे का काम चला था। सर्वे के दौरान पहले दो दिनों में किसी तरह की शांति भंग नहीं हुई। 23 नवंबर को जुमे की नमाज से पहले और उसके दौरान जिस तरह के भाषण दिए गए, जिसके बाद माहौल खराब हुआ, उसके बाद की स्थिति सबके सामने है। हमारी सरकार पहले ही कह चुकी है कि हम न्यायिक एक्ट बनाएंगे, जो एक्ट के अंदर बनता है। इसकी रिपोर्ट सदन में आएगी, तब दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा।
UP Assembly Session: संभल में अब तक 209 हिंदुओं की हुई हत्या
सीएम योगी ने कहा कि 1947 से अब तक संभल में 209 हिंदुओं की हत्या हुई और एक बार भी निर्दोष हिंदुओं के लिए दो शब्द नहीं कहे गए। मगरमच्छ के आंसू बहाने वालों ने निर्दोष हिंदुओं के बारे में दो शब्द नहीं कहे। 1978 में जो दंगे हुए थे, उसमें एक वैश्य ने सभी को पैसे उधार दिए थे।
दंगे के बाद हिंदू उसके घर में इकट्ठा हुए, उन्हें घेर लिया गया और उनसे कहा गया कि तुम इन हाथों से पैसे मांगोगे, तो पहले हाथ, फिर पैर, फिर गला काट दिया गया। उन्हें सौहार्द की बात करते हुए शर्म नहीं आती। उन्होंने कहा कि आज बजरंग बली का मंदिर खुल रहा है। इन लोगों ने 1978 से उस मंदिर को खुलने नहीं दिया। 22 कुएं किसने बंद करवाए थे। इन लोगों ने तनाव का माहौल बनाया। इन्होंने पत्थरबाजी की होगी, माहौल खराब किया होगा, इनमें से एक को भी नहीं बख्शा जाएगा।