IND vs SL: भारत-श्रीलंका टी20 और टेस्ट सीरीज में हुआ बदलाव, अब लखनऊ में होगा पहला मैच

0
56

मुंबईः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को श्रीलंका के भारत दौरे के कार्यक्रम में बदलाव किया है। श्रीलंका पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा, फिर दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी, जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 का हिस्सा होगी। लखनऊ अब 24 फरवरी को पहले टी20 मैच की मेजबानी करेगा, जबकि अगले दो मैच धर्मशाला में खेले जाएंगे। पहले दोनों टीमों के बीच 25 फरवरी से टेस्ट सीरीज खेली जानी थी। लेकिन अब 24 फरवरी से टी20 सीरीज का आयोजन होगा।

ये भी पढ़ें..संगीतकार बप्पी लहरी के निधन पर उपराष्ट्रपति, पीएम, रक्षा मंत्री समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

बता दें कि श्रीलंका और भारत के बीच होने वाली टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए अभी तक टीम की घोषणा नहीं की गई है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच मौजूदा सीरीज के बाद टीमों का ऐलान होगा। अगर टेस्ट सीरीज की बात करें तो इसके शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है। भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला 4 मार्च से मोहाली में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा। इससे पहले टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 फरवरी और दूसरा मैच 5 मार्च से खेला जाना था।

संशोधित शेड्यूल :

पहला टी20 मैच: 24 फरवरी, लखनऊ

दूसरा टी20 मैच: 26 फरवरी, धर्मशाला

तीसरा टी20 मैच: 27 फरवरी, धर्मशाला

पहला टेस्ट: 4-8 मार्च, मोहाली

दूसरा टेस्ट (डे-नाइट): मार्च 12-16, बेंगलुरु

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)