खेल

IND vs SA T20: सूर्यकुमार यादव ने में लगाया छक्कों का 'अर्धशतक', ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

गुवाहटीः भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी-20 क्रिकेट में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। सूर्या क्रिकेट के इतिहास में एक कैलेंडर वर्ष में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 50 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वह गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान इस मुकाम तक पहुंचे। मैच में सूर्या ने सिर्फ 22 गेंदों में शानदार 61 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के लगाया।

ये भी पढ़ें..IND vs SA: दूसरे टी20 में लगी रिकॉर्डों की झड़ी, हिटमैन के नाम हुई यह उपलब्धि

अब सूर्यकुमार के नाम 2022 कैलेंडर ईयर में कुल 50 छक्के हैं। वहीं, पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 42 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल 2021 कैलेंडर वर्ष के दौरान 41 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

सूर्या के नाम सबसे तेज एक हजार बनाने रिकॉर्ड

इसके अलावा सूर्यकुमार ने 24 रन बनाते ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1,000 रन भी पूरे कर लिए। सूर्यकुमार ने 32 मैचों की 31 पारियों में हजार रन पूरे किए। वह भारत की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम पारियों में हजार रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली और केएल राहुल का नंबर आता है।

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

सूर्यकुमार यादव 573 गेंद, स्ट्राइक रेट 174

ग्लेन मैक्सवेल 604 गेंद, स्ट्राइक रेट 166

कॉलिन मनरो 635 गेंद, स्ट्राइक रेट 157

एविन लुईस 640 गेंद, स्ट्राइक रेट 156

थिसारा परेरा 654 गेंद, स्ट्राइक रेट 153

18 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

सूर्यकुमार ने 18 गेंदों में टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का नौवां अर्धशतक जड़ा। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की ओर से सबसे कम गेंदों में अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के नाम है। युवराज ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। इसके बाद केएल राहुल ने 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ दुबई में 18 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी। सूर्यकुमार ने इसकी बराबरी की।

भारत अफ्रीका को 16 रन से हराया

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 237 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए क्रमशः 61 और 57 रन बनाए। इन दोनों के अलावा विराट कोहली ने नाबाद 49, कप्तान रोहित शर्मा ने 43 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 17 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ने 2 विकेट लिए।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 221 रन बनाए। डेविड मिलर ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 106 रन बनाए, जबकि क्विंटन डी कॉक ने नाबाद 69 रन बनाए। वहीं, एडेन मार्करम ने 33 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 2 व अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया। भारत ने यह मैच 16 रन से जीता।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)