IND vs PAK: भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के जबड़े से छीनी जीत, रोमांचक मुकाबले में 6 रन से रौंदा

0
10
IND vs PAK

IND vs PAK T20 World Cup 2024, न्यूयॉर्कः टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-ए के मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। भारत की इस जीत के हीरो टीम इंडिया के गेंदबाज रहे, जिन्होंने पाकिस्तान को 120 गेंदों में 120 रन भी नहीं बनाने दिए। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी। जसप्रीत बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

IND vs PAK Scorecard: बुमराह ने झटके तीन विकेट

बुमराह ने महज 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए। भारत द्वारा दिए गए 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने अच्छी शुरुआत की। कप्तान बाबर आजम (13 रन) और मोहम्मद रिजवान (33 रन) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़े। हालांकि, बाबर के आउट होते ही टीम के रन बनाने की गति धीमी हो गई। बाबर के बाद उस्मान खान (13 रन) का विकेट गंवाकर टीम ने 10 ओवर में सिर्फ 57 रन बनाए। इसके बाद फखर जमान 13 रन, इमाद वसीम 15 रन, शादाब खान 4 रन और इफ्तिखार अहमद 5 रन ही बना सके।

ये भी पढ़ेंः- IND vs PAK: कोहली के जूते के बराबर भी नहीं है बाबर आजम…मैच से पहले पूर्व पाक क्रिकेटर का तीखा हमला

आखिरी ओवर में पाकिस्तान को बनाने थे 16 रन

आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे लेकिन नसीम शाह के दो चौकों के बावजूद टीम 9 रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने तीन और हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लिए जबकि अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।

20 ओवर भी नहीं खेल पाई टीम इंडिया

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 19 ओवर में 119 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 13 रन, ऋषभ पंत ने 42 रन और अक्षर पटेल ने 20 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। भारतीय टीम पहली बार टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ ऑलआउट हुई। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ यह भारत का सबसे कम स्कोर था। पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह और हरीश रऊफ ने तीन-तीन विकेट लिए। जबकि मोहम्मद आमिर ने दो और शाहीन शाह अफरीदी ने एक विकेट लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)