Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलInd vs Nz : भारत में 'ब्लू ब्रिगेड' को हराना असंभव !...

Ind vs Nz : भारत में ‘ब्लू ब्रिगेड’ को हराना असंभव ! टीम इंडिया ने घर में जीती लगातार 7वीं वनडे सीरीज

रायपुरः भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs Nz) के बीच शविवार को खेले वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में ब्लू ब्रिगेड ने कीवी टीम 8 विकेट करारी शिकस्त देकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। भारत और न्‍यूजीलैंड (Ind vs Nz) के बीच तीसरा व अंतिम वनडे मंगलवार को इंदौर खेला जाएगा। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली और भारत ने न्यूजीलैंड को घर में लगातार सातवीं वनडे सीरीज में मात दी।

ये भी पढ़ें..आज का राशिफल रविवार 22 जनवरी 2023, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे

भारत ने जीती लगातार 7वीं वनडे सीरीज

बता दें कि 2019 में भारत को घर में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों पांच मैचों की सीरीज में 2-3 हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद ब्लू ब्रिगेड ने जबर्दस्‍त प्रदर्शन करते हुए 2020 से अब तक तीन साल में लगातार 7 वनडे सीरीज जीतने में सफलता पाई है। जिससे ये साफ हो गया है कि टीम इंडिया को उसके घर में वनडे सीरीज़ हराना लगभग असंभव है।

मैचे की बात करें तो इस जीत से जहां भारतीय खेमे में खुशी की लहर है, वहीं न्यूजीलैंड के दिग्गजों के चेहरों पर मायूसी साफ देखी जा सकती है। पहले बल्लेबाजी करने के लिए भेजे जाने के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने निराश किया और केवल 108 रन ही बना सके। इसके बाद भारत ने 20.1 ओवर में दो विकेट पर 111 रन बनाकर एकतरफा जीत दर्ज की। इस मैच में रोहित (51) और शुभमन गिल (नाबाद 40) की मिली-जुली जोड़ी ने भारत को जीत की दहलीज पर खड़ा कर दिया।

रोहित ने 50 गेंद में 51 रन की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए जबकि गिल ने 53 गेंद में नाबाद 40 रन में छह चौके जड़े। इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली 11 और ईशान किशन आठ रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने दो विकेट जरूर गंवाए लेकिन यह लक्ष्य कभी चुनौतीपूर्ण नहीं लगा। इस जीत के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड को उसके घर में लगातार 7वीं वनडे सीरीज अपने नाम की।

शमी के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड़

इससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 108 रन पर समेट दिया। भारतीय तेज गेंदबाजों ने किसी भी कीवी बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने के फैसले को सही ठहराया। इस मैच में शमी ने 18 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि हार्दिक पंड्या ने 16 रन देकर दो और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने 7 रन देकर दो विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

दरअसल न्यूजीलैंड शुरू से ही दबाव में था और उसके शीर्ष पांच बल्लेबाज सिर्फ 15 रन पर आउट हो गए। ग्लेन फिलिप्स ने 52 गेंदों में 36, माइकल ब्रेसवेल ने 30 गेंदों में 22 और माइकल सेंटनर ने 39 गेंदों में 27 रन बनाकर किसी तरह न्यूजीलैंड को 100 के पार पहुंचाया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें