खेल Featured टॉप न्यूज़

IND vs ENG: इंग्लैंड की पहली पारी 319 रनों पर सिमटी, टीम इंडिया को मिली 126 रन की बढ़त

IND vs ENG 3rd Test : भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट जारी है। मैच का आज तीसरा दिन है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर सिमट गई। भारत ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इस लिहाज से टीम इंडिया 126 रनों की बढ़त बना ली है। मोहम्मद सिराज ने चार विकेट लिए। बता दें कि इंग्लैंड ने आज दो विकेट पर 207 रन से आगे खेलना शुरू किया और 112 रन के स्कोर पर बाकी आठ विकेट गंवा दिये। अश्विन के बिना उतरी टीम इंडिया के बाकी गेंदबाजों ने पूरी कोशिश की और उनकी कमी खलने नहीं दी। इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ दो सेशन में ही ऑलआउट हो गई। हालांकि शुक्रवार को जब बेन डकेट और जो रूट बल्लेबाजी कर रहे थे तो किसी ने नहीं सोचा था कि इंग्लिश टीम इतने कम स्कोर पर सिमट जाएगी। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 319 रनों पर ही रोक दिया।

सिराज ने लगाया विकेट चौका

तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की और सुबह-सुबह दो विकेट चटकाए। दूसरे दिन आउट होने वाले पहले बल्लेबाज जो रूट (18) रहे, जिन्हें 223 के स्कोर पर जसप्रित बुमरा की गेंद पर स्लिप में यशस्वी जयसवाल ने कैच किया। इसके बाद स्कोर में एक और रन जुड़ा और जॉनी ने बेयरस्टो (0) चलते बने। ये भी पढ़ें..Ashwin, Ind vs Eng: टीम इंडिया को बड़ा झटका, मैच के बीच अचानक अश्विन हुए बाहर, जानिए मामला  कुलदीप ने जॉनी को अपनी फिरकी में फंसाया। इंग्लैंड ने महज 1 रन के अंदर अपने दो विकेट गिर गए। इसके बाद कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टीम नहीं सका। भारत की ओर से सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं, कुलदीप-जडेजा को दो-दो विकेट मिले। जबकि बुमराह-अश्विन के खाते एक-एक विकेट आया।

Ravichandran Ashwin टीम से बाहर

इससे पहले भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बीच मैच से ही अचानक टीम से बाहर हो गए हैं। निजी कारणों के चलते उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपना नाम वापस ले लिया है। वह अब इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे। अश्विन परिवार में मेडिकल इमरजेंसी के कारण कारण इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में चल रहे तीसरे टेस्ट से तुरंत हट गए हैं। अश्विन अब अपने घर लौट गए हैं। अश्विन ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर के 500 विकेट पूरे किए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बीसीसीआई ने शुक्रवार देर रात एक बयान में कहा के बयान में कहा गया, बीसीसीआई चैंपियन क्रिकेटर और उनके परिवार को अपना हार्दिक समर्थन देता है। खिलाड़ियों और उनके प्रियजनों का स्वास्थ्य और कल्याण अत्यंत महत्वपूर्ण है। बोर्ड अनुरोध करता है कि अश्विन और उनके परिवार की गोपनीयता का सम्मान किया जाए क्योंकि वे चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)