Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIND vs BAN: पहले टी20 में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट...

IND vs BAN: पहले टी20 में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, हार्दिक-सूर्या ने खेली शानदार पारी

IND vs BAN Highlights: ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। हार्दिक पांड्या ने 39 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने तीन गेंदों पर अपने बल्ले और अपने अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया।

हार्दिक पांड्या ने खेली शानदार पारी

इस मैच में अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की धमाकेदार बल्लेबाजी से भारतीय टीम ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 127 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 11.5 ओवर में तीन विकेट पर 132 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन हार्दिक ने बनाए जो 16 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाकर नाबाद रहे।

ये भी पढ़ेंः- T20 WC IND W vs PAK W: विश्व कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को फिर दी पटखनी

मुस्तफिजुर रहमान और मिराज को एक-एक विकेट मिला

हार्दिक के अलावा कप्तान सूर्यकुमार ने भी आक्रामक बल्लेबाजी की और 14 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 29 रन बनाए। अपना पहला मैच खेल रहे नीतीश रेड्डी भी 15 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। हार्दिक पांड्या और नीतीश रेड्डी ने बल्ले से दम दिखाया और भारत को जीत दिलाई। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज ने एक-एक विकेट लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें