Home खेल IND vs BAN: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की...

IND vs BAN: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित, ये खतरनाक खिलाड़ी हुआ बाहर

pak-vs-ban-test

IND vs BAN , नई दिल्ली: भारत के आगामी टेस्ट दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान हो गया है। 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम पीठ की चोट के कारण बांग्लादेश टीम से बाहर हो गए हैं। शरीफुल की जगह बांग्लादेश ने अनकैप्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज जाकेर अली अनिक को अपनी 16 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल किया है।

बता दें कि 23 वर्षीय शरीफुल को रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के पहले टेस्ट के दौरान पीठ में चोट लग गई थी, जिसमें उन्होंने तीन विकेट लिए थे। बांग्लादेश ने यह मैच दस विकेट से जीता था। शरीफुल पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच से भी बाहर थे।

पीठ की चोट से उबर रहे हैं शरीफुल इस्लाम

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा, “बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम अभी भी पीठ की चोट से उबर रहे हैं और सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे। पाकिस्तान में बांग्लादेश की टेस्ट सीरीज जीत के नायक तस्कीन अहमद, हसन महमूद और नाहिद राणा ने खालिद अहमद के साथ तेज गेंदबाजी लाइन-अप में अपनी जगह बरकरार रखी है।

ये भी पढ़ेंः- ICC Test rankings: इंग्लैंड को हराकर श्रीलंकाई खिलाड़ियों का टेस्ट रैंकिंग में मचाया धमाल

कानपुर में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट

नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी वाली बांग्लादेश की टीम पहला टेस्ट 23 सितंबर को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी।इसके 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक दूसरे टेस्ट कानपुर में खेला जाएगा। दोनों टेस्ट मैच मौजूदा 2023-2025 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा हैं, जहां भारत तालिका में शीर्ष पर है जबकि बांग्लादेश चौथे स्थान पर है।

भारत में तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेलेगा बांग्लादेश

बता दें की भारत दौरे पर आ रही बांग्लादेश की टीम दो टेस्ट के बाद ग्वालियर, दिल्ली और हैदराबाद में तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगा। पिछली बार बांग्लादेश ने भारत का दौरा 2019 में किया था, जहां उसे तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद टेस्ट सीरीज में भी 2-0 से हार गई थी।

भारत के खिलाफ बांग्लादेश की टेस्ट टीम:-

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल हसन जॉय, मोमिनुल हक, जाकर अली अनिक, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, सैयद खालिद अहमद।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version