ICC Test rankings : ओवल में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ आठ विकेट से मिली शानदार जीत के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में श्रीलंका के छह खिलाड़ियों को बंपर बढ़त मिली है। श्रीलंका की जीत का श्रेय कप्तान धनंजय डि सिल्वा, ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस और सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका को जाता है।
डि सिल्वा तीन पायदान की लगाई छलांग
टेस्ट की पहली पारी में श्रीलंका के लिए 69 रनों की शानदार पारी खेलने वाले डि सिल्वा ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग लगाकर 13वें स्थान पर पहुंचकर अपने करियर की नई उच्च रैंकिंग हासिल की है। मेंडिस छह पायदान की छलांग लगाकर 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि निसांका इंग्लैंड के खिलाफ 64 और नाबाद 127 रन की पारी खेलने के बाद 42 पायदान की छलांग लगाकर 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में विश्व फर्नांडो को हुआ फायदा
गेंदबाजों में श्रीलंका के तेज गेंदबाज विश्व फर्नांडो ओवल में पांच विकेट लेने के बाद 13 पायदान की छलांग लगाकर 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं। टीम के साथी लाहिरू कुमारा (10 पायदान ऊपर 32वें स्थान पर) और मिलन रत्नायके (26 पायदान ऊपर 84वें स्थान पर) ने भी बड़ी छलांग लगाई है। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ओवल में सिर्फ 13 और 12 रन बनाने के बावजूद अपने शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। उनके साथी हैरी ब्रूक उसी मैच में 19 और तीन रन बनाने के बाद सात पायदान नीचे 12वें स्थान पर आ गए हैं।
कार्यवाहक कप्तान ओली पोप पहली पारी में शतक बनाने के बाद सात पायदान ऊपर 27वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि विकेटकीपर जेमी स्मिथ दूसरी पारी में तेज अर्धशतक बनाने के बाद छह पायदान ऊपर 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं। स्कॉटलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की 3-0 की जीत के बाद कप्तान मिशेल मार्श (दो पायदान ऊपर 17वें स्थान पर) और कीपर जोश (28 पायदान ऊपर 23वें स्थान पर) टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में ऊपर आ गए हैं। लेग स्पिनर एडम जाम्पा गेंदबाजों की टी-20 रैंकिंग में एक स्थान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि स्कॉटलैंड के ब्रैडली करी 20 स्थान ऊपर चढ़कर 49वें स्थान पर पहुंच गए हैं।