नई दिल्लीः कलाई के जादूगर, कैरम बॉल किंग और ‘अश्विन अन्ना’ के नाम से क्रिकेट जगत में मशहूर महान भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran ashwin) ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के साथ तीसरे टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के ठीक बाद आर अश्विन के इस फैसले से हर कोई स्तब्ध रह गया। हालांकि, उनकी स्वर्णिम उपलब्धियां आने वाले युवा भारतीय स्पिन गेंदबाजों को हमेशा प्रेरित करती रहेंगी।
अपने 14 साल के लंबे करियर में आर अश्विन (Ravichandran ashwin) ने अपनी जादुई गेंदबाजी के दम पर कई बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किए। टेस्ट मैचों में अनिल कुंबले के बाद अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। भारत के लिए 106 टेस्ट मैच खेलने वाले अन्ना ने कुल 537 विकेट अपने नाम किए हैं। खास बात यह है कि टेस्ट मैचों में सबसे तेज 250, 300 व 350 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उनके नाम पर ही दर्ज है। 537 विकेटों के साथ वह टेस्ट इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सातवें नंबर पर काबिज हैं। टेस्ट मैचों में उन्होंने 37 बार पॉच विकेट हासिल किए, जिसमें डेब्यू मैच में ही उन्होंने फाइव विकेट हाउल पूरा किया था।
अश्विन एक साथ पांच विकेट हासिल करने के मामले में शेन वार्न के साथ बराबरी पर काबिज हैं, जबकि सबसे अधिक पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (67) के ना पर है। वनडे मैचों की बात करें तो अश्विन ने अपने करियर में कुल 116 मैच खेलकर 156 विकेट हासिल किए और अपने बल्ले से इतने ही मैचों की 63 पारियों में 707 रन भी बनाए थे। टी20 मैचों की बात करें तो कुल 65 मैचों में अश्विन ने 72 विकेट हासिल किए थे और इतने ही मैचों की 19 पारियों में 184 रन भी बनाए थे। अश्विन ने अपना आखिरी मैच एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेला था।
Ashwin बोले- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैंने लुत्फ उठाया
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अश्विन (Ravichandran ashwin) काफी भावुक दिखे और प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने सफर के बारे में बात की। कहा कि आज भारतीय क्रिकेटर के रूप में यह मेरा आखिरी दिन है। मेरे अंदर अभी भी क्रिकेट बाकी है, लेकिन इसे मैं क्लब स्तर के क्रिकेट में ही उजागर करूंगा। मेरा यह कदम इसलिए है कि युवा प्रतिभाओं को भरपूर मौका मिल सके। रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर कहा कि मैंने उनके साथ बेहद अच्छी यादें बनाई हैं। अश्विन ने खास तौर से रोहित, कोहली, अजिंक्या रहाणे, पुजारा को याद किया और कहा कि इन लोगों ने पिछले कुछ सालों में बेहतरीन कैच पकड़ कर मुझे विकेट लेने में काफी मदद की, उनका दिल से धन्यवाद है। उन्होंने साथी खिलाड़ियों के साथ-साथ बीसीसीआई का भी तहेदिल से शुक्रिया अदा किया। अंत में उन्होंने अपने चिर प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया को लेकर कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं, जिनके खिलाफ खेलने का मैंने जमकर लुत्फ उठाया।
3,000 रन और 300 विकेट का डबल हासिल करने वाले 11वें ऑलरांडर
घरेलू जमीन पर खेले गए टेस्ट मैचों में भारत के दबदबे के पीछे आर अश्विन (Ravichandran ashwin) का बड़ा योगदान रहा है। घरेलू मैदानों में वह खब्बू गेंदबाजों की श्रेणी में गिने जाते थे। टेस्ट क्रिकेट में 3,000 रनों के साथ ही 300 विकेट का डबल हासिल करने वाले दुनिया के कुल 11 ऑलराउंडरों में से वह एक थे। इसके अलावा उन्होंने मुथैया मुरलीधरन के बराबर रिकॉर्ड 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी अपने नाम किया था। 2020-2021 में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की जीत में भी अश्विन ने महती भूमिका निभाई थी। 2011 में भारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ टेस्ट मैच में अश्विन ने धमाका कर दिया था। इस मैच में अन्ना ने कुल 09 विकेट चटकाए थे और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता था। डेब्यू मैच में पांच विकेट लेने का अनोखा रिकॉर्ड भी उनके नाम पर दर्ज है। 2011 में वनडे वर्ल्डकप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम में अश्विन भी शामिल थे।
चेन्नई ने Ashwin के लिए इस बार खोल दिया था खजाना
भले ही आर अश्विन (Ravichandran ashwin) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया हो लेकिन कैरम बॉल किंग का जलवा क्रिकेट में अभी भी कायम है। 2025 में होने वाले आईपीएल में अन्ना एक बार फिर अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के खेलते हुए नजर आएंगे। पिछले दिनों हुए ऑक्शन में उनको खरीदने के लिए चेन्नई की टीम ने अपना खजाना ही खोल दिया था और कई टीमों से प्रतिस्पर्धा करते हुए आखिरकार 9.75 करोड़ की प्राइस पर अपनी टीम में शामिल कर लिया। दरअसल, अश्विन ने 2008 में अपना आईपीएल डेब्यू ही चेन्नई की टीम से किया था, लेकिन उस सत्र में उन्हें एक भी मैच खेलने को नही मिला था। धीरे-धीरे अश्विन चेन्नई के सबसे प्रमुख गेंदबाज बन गए थे।
यह भी पढ़ेंः-IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए तगड़ा झटका, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर होगा ये स्टार खिलाड़ी !
हालांकि, बाद में चेन्नई ने उन्हें रिलीज कर दिया था और अश्विन फिर कई टीमों के लिए खेलते नजर आए। अन्ना राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल थे लेकिन इस बार टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था। 2025 में अश्विन अपनी पुरानी टीम चेन्नई के लिए एक बार फिर मैदान में खेलते हुए दिखाई देंगे। आईपीएल में अश्विन के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अब तक 212 मैचों में 180 विकेट अपने नाम किए हैं और 800 रन भी बनाए हैं।
रघुनाथ कसौधन
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)