Home दिल्ली आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर खरगे ने Amit Shah पर कसा तंज,...

आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर खरगे ने Amit Shah पर कसा तंज, मांगा इस्तीफा

mallikarjun-kharge

New Delhi : कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge)ने आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के बारे में कथित “अपमानजनक टिप्पणी” के लिए इस्तीफे की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, अमित शाह (Amit Shah) को देश से माफी मांगनी चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष ने Amit Shah पर कसा तंज    

संसद के बाहर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में खरगे ने कल सदन में संविधान पर बहस के दौरान शाह द्वारा की गई टिप्पणी का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने (Amit Shah) विपक्षी सदस्यों से कहा था कि, जितनी बार वे (विपक्षी सदस्य) बाबा साहेब का नाम लेते हैं, अगर उतनी बार वे भगवान का नाम लेंगे तो उन्हें सात बार स्वर्ग मिलेगा।

ये भी पढ़ें: ‘शक्तिमान’ फेम Mukesh Khanna पर भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा , मुकेश ने दी सफाई

अमित शाह के इस्तीफा देने की कही बात    

खरगे ने कहा कि, इससे पता चलता है कि गृहमंत्री खुद डॉ. आंबेडकर के संविधान का सम्मान नहीं करना चाहते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि, इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी से पूरे देश में गुस्सा फैल सकता है, क्योंकि कोई भी डॉ. आंबेडकर और देश के संविधान का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, शाह को इस्तीफा देना चाहिए और डॉ. आंबेडकर का अपमान करने के लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, यह सिर्फ कांग्रेस की मांग नहीं है, बल्कि पूरे विपक्ष की मांग है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 
Exit mobile version