Home उत्तर प्रदेश प्रभु श्री राम से आपके…पूर्व CM मायावती के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री योगी...

प्रभु श्री राम से आपके…पूर्व CM मायावती के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री योगी समेत दिग्गजों ने दी बधाई

mayawati

Mayawati Birthday: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का आज 69वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर मायावती को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस बीच, सीएम योगी आदित्यनाथ, एसपी प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई अन्य नेताओं ने मायावती को जन्मदिन की बधाई दी है।

CM योगी ने समेत दिग्गजों ने दी मायावती को बधाई

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी को उनके जन्मदिन (Mayawati Birthday) पर हार्दिक बधाई। मैं प्रभु श्री राम से आपकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं।” वहीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “मायावती जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।”

वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स-पोस्ट पर लिखा, “बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप दीर्घायु हों और हमेशा स्वस्थ और प्रसन्न रहें।”

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एक्स-पोस्ट पर लिखा, “वरिष्ठ राजनीतिज्ञ, यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से कामना है कि आप सदैव स्वस्थ, प्रसन्न और निरोगी रहें।”

Mayawati Birthday: मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने दी बधाई

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय संयोजक और मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने एक्स-पोस्ट पर लिखा, “बहुजन मिशन को समर्पित, सामाजिक परिवर्तन की नायिका, मेरी आदर्श, करोड़ों देशवासियों की प्रेरणास्रोत और हमारे समाज की मार्गदर्शक, यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। प्रकृति आपको दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करे।”

ये भी पढ़ेंः- सोनिया गांधी ने कांग्रेस के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ का किया उद्घाटन

कार्यकर्ता लोक कल्याण दिवस के तौर पर मना रहे जन्मदिन

बसपा कार्यकर्ता मायावती के जन्मदिन (Mayawati Birthday) को ‘लोक कल्याण दिवस’ के रूप में मना रहे हैं। इस खास अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जिला स्तर पर संगोष्ठियों का आयोजन किया गया है, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में भाग लेंगे। इसके अलावा मायावती लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय से कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए एक विशेष संदेश भी जारी करेंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version