Home दिल्ली सोनिया गांधी ने कांग्रेस के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ का किया उद्घाटन

सोनिया गांधी ने कांग्रेस के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ का किया उद्घाटन

new-Congress-headquarters

Congress New Headquarters Inauguration: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने पार्टी के नए मुख्यालय इंदिरा भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और रायबरेली सांसद राहुल गांधी समेत तमाम नेता मौजूद रहे।

Congress New Headquarters: अब 9ए कोटला रोड होगा कांग्रेस का नया पता

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने अपना केंद्रीय कार्यालय 9ए कोटला रोड पर ले गई। पुराना मुख्यालय लुटियंस बंगला जोन में 24 अकबर रोड पर स्थित था। नए भवन की आधारशिला 28 दिसंबर 2009 को सोनिया गांधी ने रखी थी। यह 139 साल पुरानी पार्टी का पर्याय बन चुका था और इसने अपने हालिया इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा देखा था।

ये भी पढ़ेंः- Delhi Elections 2025: कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी सूची

भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री और एक प्रतिष्ठित नेता इंदिरा गांधी के नाम पर बनाया गया नया AICC मुख्यालय, कांग्रेस पार्टी के अपने दिग्गजों के दृष्टिकोण को बनाए रखने के निरंतर मिशन का प्रतीक है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version