Home चुनाव 2024 राहुल के बयान पर बवाल, बीजेपी नेता ने कहा- ‘तेरा भी वही...

राहुल के बयान पर बवाल, बीजेपी नेता ने कहा- ‘तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हुआ’

rahul-gandhi-gets-death-threat

नई दिल्लीः कांग्रेस ने एक भाजपा नेता द्वारा राहुल गांधी को ‘धमकी’ दिए जाने का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कथित तौर पर भाजपा नेता तरविंदर सिंह मारवाह राहुल गांधी को ‘धमकी’ देते हुए और यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उनका भी वही हश्र होगा जो उनकी दादी (इंदिरा गांधी) का हुआ था। इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को टैग किया और कहा कि वे इस ‘गंभीर मुद्दे’ पर चुप नहीं रह सकते।

राहुल गांधी से की मांफी मांगने डिमांड

दिल्ली BJP के सिख प्रकोष्ठ के सदस्यों ने लोकसभा में कांग्रेस सांसद व विपक्ष के नेता गांधी के खिलाफ उनके आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अमेरिका में उनके समुदाय के बारे में की गई टिप्पणियों के लिए राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की। नारे लगाते और तख्तियां लिए हुए पुरुष और महिला प्रदर्शनकारियों ने विज्ञान भवन से कांग्रेस नेता के आवास की ओर जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरिकेड पर रोक दिया। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर किया।

कांग्रेस ने इसे अपने ऑफिशियल हैंडल पर शेयर करते हुए कहा कि BJP का यह नेता देश के विपक्ष के नेता को खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहा है। नरेंद्र मोदी जी, आप अपनी पार्टी के इस नेता की धमकी पर चुप नहीं रह सकते। यह बहुत गंभीर मामला है। यह आपकी पार्टी की नफरत की फैक्ट्री की उपज है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।”

यह भी पढ़ेंः-Maharashtra : दीवार पर लगे पोस्टर ने बढ़ाया सियासी पारा

आरएसएस और बीजेपी पर राहुल गांधी ने की टिप्पणी

बता दें की राहुल गांधी ने वाशिंगटन डीसी में सोमवार को सैकड़ों भारतीय अमेरिकियों को संबोधित कर रहे थे उसी समय उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर कुछ धर्मों, भाषाओं और समुदायों को दूसरों से कमतर समझने का आरोप लगाया और कहा कि भारत में लड़ाई इसी बात को लेकर है, राजनीति को लेकर नहीं। सभा में पगड़ी पहने व्यक्ति का नाम पूछते हुए गांधी ने कहा, “लड़ाई इस बात को लेकर है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी पहनने या कड़ा पहनने की अनुमति होगी या नहीं, या क्या वह सिख होने के नाते गुरुद्वारे जा सकेगा। यही लड़ाई है और यह सिर्फ उसके लिए नहीं है, यह सभी धर्मों के लिए है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version