spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIND vs BAN Live Score: बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर...

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर सिमटी, मोमिनुल हक ने जड़ा नाबाद शतक

IND vs BAN Live Score: कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच के बाद बांग्लादेश की पहली पारी 233 रनों पर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए मोमिनुल हक ने नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए 107 रन बनाए। तीन दिन बाद आखिरकार आज सुबह कानपुर में सूर्यदेव के दर्शन हुए। बांग्लादेश ने अपने स्कोर 3 विकेट पर 107 रनों से आगे खेलना शुरू किया।

रोहित ने लपका शानदार कैच

हालांकि, बांग्लादेशी टीम अपने स्कोर में सिर्फ 5 रन ही जोड़ पाई थी, तभी बुमराह ने मुशफिकुर रहीम (11) को बोल्ड कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। इसके बाद 148 के स्कोर पर रोहित शर्मा ने सिराज की गेंद पर शानदार कैच लपककर लिटन दास को चलता किया। लिटन ने 13 रन बनाए। इसके बाद मैदान पर आए अनुभवी शाकिब भी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 9 रन बनाकर अश्विन का शिकार हो गए।

ये भी पढ़ेंः- IRE vs SA 2nd T20: आयरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, साउथ अफ्रीका को हराकर रचा इतिहास

मोमिनुल हक ने लगाया शानदार शतक

नियमित अंतराल पर गिरते विकेटों के बीच मोमिनुल ने अपना शतक पूरा किया। बुमराह ने 224 के कुल स्कोर पर मेहदी हसन मिराज (20) को पवेलियन भेजा। इसके बाद बांग्लादेश ने 9 रन पर ही अपने बचे हुए 3 विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 233 रन पर ऑलआउट हो गई। मोमिनुल 107 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 3, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने 2-2 और रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें