खेल Featured

IND vs BAN 1st Test: भारतीय गेंदबाजों के आगे बांग्लादेश ने टेके घुटने, मंडराया फॉलोऑन का खतरा

चटगांवः भारत के खिलाफ यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 133 रन बना लिए हैं। मेंहदी हसन मिराज 16 और इबादत हुसैन 13 रन बनाकर नाबाद हैं।भारत ने अपनी पहली पारी में 404 रन बनाए थे। बांग्लादेश की पहली पारी की शुरुआत काफी खराब रही और पारी की पहली ही गेंद पर सिराज ने नजमुल हसन शांतो के पवेलियन भेज दिया।

ये भी पढ़ें..हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे से की मुलाकात

5 के कुल स्कोर पर उमेश यादव ने यासिर अली (04) को बोल्ड कर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। इसके बाद बांग्लादेश के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे, केवल मुश्फिकुर रहमान (28), लिटन दास (24) और जाकिर हुसैन (20) ही कुछ संघर्ष कर सके। हालांकि दिन के अंत में मेंहदी हसन मिराज (नाबाद 16) और इबादत हुसैन (नाबाद 13) ने जरुर कुछ अच्छे शॉट खेलकर बांग्लादेश को आज ऑल आउट होने से बचा लिया। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 4, मोहम्मद सिराज ने तीन और उमेश यादव ने 1 विकेट लिया।

भारत की पहली पारी 404 रन पर सिमटी

इससे पहले आज दूसरे दिन लंच के बाद भारतीय टीम 404 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा (90), श्रेयस अय्यर (86) और रविचंद्रन अश्विन (58) ने अर्धशतक लगाए, जबकि ऋषभ पंत (46) और कुलदीप यादव (40) ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत को कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल ने सधी शुरुआत दिलाई। हालांकि यह जोड़ी ज्यादा दूर तक नहीं जा सकी और 41 के कुल स्कोर पर गिल 20 रन बनाकर तइजुल इस्लाम का शिकार बने। इसके बाद 45 के कुल स्कोर पर खालेद अहमद ने केएल राहुल को बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया।

राहुल ने 22 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके और केवल 1 रन बनाकर तइजुल इस्लाम का दूसरा शिकार बने। 112 के कुल स्कोर पर पंत 46 रन बनाकर मेंहदी हसन मिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर और पुजारा ने भारतीय पारी को संभाला और टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। पुजारा और अय्यर के बीच पांचवें विकेट के लिए 149 रनों की साझेदारी हुई। तइजुल इस्लाम ने पुजारा को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी। पुजारा ने 90 रन बनाए। पुजारा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल ने 14 रन बनाए और दिन की आखिरी गेंद पर आउट हुए। उन्हें मेंहदी हसन मिराज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।

श्रेयस अय्यर 86 रन बनाकर इबादत हुसैन का शिकार बने। इसके बाद अश्विन और कुलदीप यादव ने आठवें विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी कर भारत का स्कोर 350 के पार पहुंचाया। 385 के कुल स्कोर पर अश्विन 58 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेल मेंहदी हसन मिराज का शिकार बने। इसके बाद कुलदीप यादव भी 40 रन बनाकर 393 के कुल स्कोर पर तइजुल इस्लाम का शिकार बने। मेंहदी हसन मिराज ने 404 के कुल स्कोर पर मोहम्मद सिराज (04) को आउट कर भारतीय पारी का अंत किया। उमेश यादव 15 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की तरफ से तइजुल इस्लाम और मेंहदी हसन मिराज ने 4-4 और खालेद अहमद व इबादत हुसैन ने 1-1 विकेट लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)