मुंबईः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट से पहले भारत के लिए बड़ी खुशखरी है। टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट से उबर चुके हैं। श्रेयस अय्यर को 17 फरवरी होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बीसीसी सचिव जय शाह ने मंगलवार को कहा, “श्रेयस अय्यर ने अपनी पीठ की चोट के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपना रिहैबिलिटेशन सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है और BCCI की मेडिकल टीम ने उन्हें मंजूरी दे दी है।”
बता दें कि भारतीय टीम मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहले पीठ में चोट लगी थी। जिसके बाद उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था, क्योंकि वह तक तक चोट से उबर नहीं पाए थे। इससे पहले टीम प्रबंधन ने पहले रणजी ट्रॉफी फाइनल में सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए नागपुर में पहले मैच के बाद तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टेस्ट टीम से रिलीज करने का फैसला किया था।
🚨 NEWS 🚨: Shreyas Iyer to join India squad for Delhi Test. #TeamIndia | #INDvAUS
Details 🔽https://t.co/0KtDRJYhvg
— BCCI (@BCCI) February 14, 2023
गौरतलब है कि नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच को भारत ने तीन दिनों के अंदर ही जीत लिया था। भारत इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हराकर चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना रखी है। रवींद्र जडेजा ने उस मच में शानदार गेंदबाजी करते हुए सात विकेट लेने के साथ ही 70 रन बनाए थे जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
भारतीय की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल,रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशान किशन (विकेटकीपर) केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव सूर्यकुमार यादव,कुलदीप यादव।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)