सोलन: देशभर में 64 ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा यूफ़्लेक्स पैकेजिंग कम्पनी पर अनियमितताओं को लेकर छापे मारे गए हैं। इसी कड़ी में हिमाचल के बद्दी स्थित कंपनी में भी मंगलवार सुबह से छापेमारी की गई है। आयकर विभाग के अधिकारी अभी भी दस्तावेजों को खंगालने में जुटे बताए गए हैं।
आयकर विभाग के अधिकारियों की एक टीम बद्दी के काठा स्थित यूफ़्लेक्स पैकेजिंग कंपनी में पहुंचते ही अफ़रा-तफ़री का माहौल हो गया, क्योंकि टीम ने अंदर और बाहर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया। उसके उपरांत इनकम टैक्स की टीम कंपनी के दस्तावेज़ों को खंगाल रही है। इनकम टैक्स की टीम के पास पुख़्ता सबूत है कि देशभर में यूफ़्लेक्स कंपनी टैक्स चोरी कर रही है। इसलिए यूफ़्लेक्स के सभी ठिकानों पर इनकम टैक्स द्वारा छापा मारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें..Muzaffarnagar: पूर्व मंत्री ने सिर पर जूते-चप्पलों की टोकरी रखकर की ये अपील, वीडियो वायरल
गौरतलब है कि यूफ़्लेक्स कंपनी पान मसाले के पैकेजिंग बनाती है, जिसे पान मसाला कंपियों को सप्लाई किया जाता रहा है। फिलहाल इनकम टैक्स अधिकारी दस्तावेज खंगाल रहे हैं। अभी तक की कार्रवाई में क्या अनियमितता पाई गई है इसकी सूचना अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक नहीं की गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)