रांची: आयकर विभाग की टीम ने रांची के प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर मजीद आलम के हॉस्पिटल और रातू स्थित आवास पर छापेमारी कर रही है। आयकर विभाग की टीम बुधवार को छापेमारी कर रही है। टीम लगातार कागजातों को खंगालने में लगी है। सूत्रों ने बताया कि आयकर की छापेमारी झारखंड के लगभग 25 ठिकानों पर की जा रही है। वहीं, गिरिडीह स्थित मोंगिया स्टील समूह, सलूजा स्टील समूह और लाल फेरो प्रा.लि. के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को छापेमारी शुरू की है।
ये भी पढ़ें..यूपी में निकाय चुनाव के साथ ही मिशन 2024 में किला…
छापेमारी के लिए 30-35 चारपहिया वाहनों में आए झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार के सौ से अधिक आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम ने एक साथ मोगिंया स्टील ग्रुप, संतपुरिया एलोएज, सालूजा स्टील एंड पावर, लाल फेरो एलोएज स्टील प्रा.लि. के अलावा फैक्टरियों के निदेशक मोंगिया के घर पर, लाल फेरो के निदेशक चेतुसाव, गंगा साव के टिकोडीह स्थित घरों में एवं अन्य ठिकानों पर रांची के वरीय आयकर अधिकारी प्रदीप डुंग डुंग के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
उल्लेखनीय है कि 15 दिनों के अंदर गिरिडीह में दूसरी बार आयकर विभाग की टीम ने स्टील फैक्टरियों में दबिश दी है। इस बार लौह इंडस्ट्री से जुड़े फैक्टरियों और उनके ऑफिस एवं घरों को खंगाला जा रहा है। लगभग 15 ठिकाने पर सुबह सात बजे ही आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मी पहुंचे और मेन गेट को बंद कर कागजात खंगालने में जुट हुए हैं। छापेमारी करने पहुंचे अधिकारियों व कर्मियों ने मीडिया को जानकारी देने फिलहाल मना किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)