Home देश Deoghar: भक्त नहीं कर सकेंगे स्पर्श पूजा, शीघ्र दर्शन के लिए कूपन...

Deoghar: भक्त नहीं कर सकेंगे स्पर्श पूजा, शीघ्र दर्शन के लिए कूपन के जानें रेट

deoghar-babadham-shravani-mela-shighra-darshanam-coupon-rate

रांची: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले (Shravani Mela Deoghar 2023) का उद्घाटन समारोह सोमवार को देवघर के झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा में होगा और चार जुलाई से सावन शुरू होगा। मेले के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आमंत्रित किया गया है। श्रावणी मेले की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है।

पूरे देवघर को सजाया गया है। इस बार मलमास के कारण दो माह की व्यवस्था की गयी है। पहली बार दुम्मा से खिजुरिया तक आठ किलोमीटर कांवरिया पथ पर गंगा की मिट्टी बिछायी गयी है। कांवरिया पथ पर 10 हजार की क्षमता वाले आध्यात्मिक भवन में कांवरियों को सस्ते दर पर भोजन मिलेगा। कांवरियों को कतारबद्ध करने के लिए रूट लाइन में वाटर प्रूफ पंडाल लगाये गये हैं।

इस बार मेले (Shravani Mela Deoghar 2023) में नई व्यवस्थाएं

प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ाने और मेले (Shravani Mela Deoghar 2023) में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई नई व्यवस्थाएं की हैं, जिनमें पहली बार डिजिटल मिस्ट कूलिंग सिस्टम, शीघ्र दर्शनम कतार और व्यवस्था में बदलाव शामिल हैं। अब शीघ्रदर्शनम कूपन के लिए पुजारियों द्वारा बार-बार फॉर्म भरने का झंझट खत्म हो गया है, पुजारी का नाम, पता, संपर्क नंबर और विशेष कोड दर्ज कर दिया गया है, जिससे कूपन तुरंत मिल जाएगा। हालांकि रविवार और सोमवार को शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था बंद रहेगी। मेले के दौरान शीघ्रदर्शनम कूपन की दर 500 रुपये प्रति कूपन रखी गयी है।

726 पुलिस अधिकारियों समेत 8700 पुलिसकर्मी तैनात

सावन के दौरान अरघा से जल चढ़ाने की व्यवस्था रहेगी। स्पर्श पूजा बंद रहेगी। इसके साथ ही वीआईपी पूजा भी बंद रहेगी। बीमारों, बुजुर्गों और भीड़ से बचे श्रद्धालुओं के लिए बाहर जल चढ़ाने की भी व्यवस्था की जायेगी। श्रावणी मेला (Shravani Mela Deoghar 2023) को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। पूरे मेला क्षेत्र में 21 अस्थायी और 11 ट्रैफिक ओपी बनाये गये हैं। पहली बार इंटीग्रेटेड मेला कंट्रोल रूम में कॉमन अनाउंसमेंट सिस्टम लगाया गया है। एक बार सूचना प्रसारित होने पर मेला क्षेत्र के 20 किलोमीटर के दायरे में इसे सुना जाएगा। पहली बार टू-वे ऑडियो कैमरा सिस्टम लगाया जा रहा है। कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी कोई सामान्य जानकारी देना चाहेंगे तो वह कंट्रोल रूम से संभव हो सकेगी। पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। मेले में 726 पुलिस अधिकारियों समेत 8700 पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं।

ये भी पढ़ें..चुनाव से पहले CM सोरेन का बड़ा दांव, जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी बनेंगी मंत्री

कांवरियों के लिए ECG की व्यवस्था

कतार में खड़े कांवरियों को अगर स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होती है तो प्रशासन ने उनके लिए ईसीजी की व्यवस्था की है। प्रशासन के पास नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स और बाबा मंदिर ट्रॉमा सेंटर में डिजिटल ईसीजी मशीनें होंगी और जरूरत पड़ने पर ईसीजी किया जाएगा। ईसीजी की रिपोर्ट ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर के मोबाइल पर आ जाएगी, उसके बाद डॉक्टर की सलाह पर इलाज की व्यवस्था की जाएगी। कतार में उमस भरी गर्मी से बचने के लिए नेहरू पार्क से मंदिर के संस्कार मंडप तक मिस्ट कूलिंग सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी। इससे पानी का फव्वारा नहीं बल्कि कोहरा निकलेगा, जो पूरे वातावरण को ठंडा कर देगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version