भोपाल: सेवा, परोपकार और स्वयंसेवा की भावना के साथ विश्व में “वसुधैव कुटुंबकम” की भावना जागृत करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित जी20 देशों का दो दिवसीय सी-20 सिविल सेवा सम्मेलन आज (रविवार) संपन्न होगा।
इस दौरान सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देशभर के 20 सेवायोगियों को सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अनुराग उइके ने दी। उन्होंने बताया कि समापन सत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे और सी-20 शेरपा विजय के नांबियार सेवा योगियों का अभिनंदन करेंगे. दूसरे दिन वक्ता अपने विचार रखेंगे. सेवा क्षेत्र में विभिन्न विषय।
आज की रूपरेखा: आज पहले सत्र में विकास की प्रक्रिया में सेवा के मार्गदर्शक सिद्धांतों, सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाने पर चर्चा होगी। इसमें भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष अरुण मिश्रा और नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीवीआर सुब्रमण्यम अपने विचार रखेंगे. सत्र का संचालन नीति आयोग के वरिष्ठ सलाहकार आनंद शेखर करेंगे।
यह भी पढ़ें-मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह बोले-जल जीवन मिशन ने स्थापित किया कीर्तिमान
दूसरे सत्र में मध्य प्रदेश जन-अभियान परिषद के महानिदेशक बीआर नायडू, मध्य प्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग के उपाध्यक्ष एवं आरआईएस के महानिदेशक प्रोफेसर सचिन चतुर्वेदी और सामाजिक कार्यकर्ता सुधांशु मित्तल सेवा और सुशासन पर विचार रखेंगे। सत्र का संचालन एसडीएम जावद (नीमच) शिवानी गर्ग करेंगी। अंतिम सत्र में वक्ता सामाजिक विकास में आध्यात्मिक संगठनों की भूमिका पर चर्चा करेंगे। सत्र में अक्षय पात्र फाउंडेशन के भरतर्षभा दास, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक आशीष गौतम और आर्ष विद्या मंदिर के संस्थापक और हिंदू धर्म आचार्य सभा के महासचिव परमात्मा नंद सरस्वती अपने विचार रखेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)