Home उत्तर प्रदेश मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह बोले-जल जीवन मिशन ने स्थापित किया कीर्तिमान

मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह बोले-जल जीवन मिशन ने स्थापित किया कीर्तिमान

swatantra-dev-singh

लखनऊः उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के हर जिले में हर घर तक पानी पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल प्रबंधन में जल जीवन मिशन ने कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके लिए उन्होंने जल जीवन मिशन और जनता जनार्दन को बधाई दी है।

ये भी पढ़ें..Sakshi Murder Case: कोर्ट ने साहिल के खिलाफ दायर चार्जशीट पर…

उन्होंने आगे कहा कि एक समय था जब बुन्देलखण्ड में ट्रेन से पानी लाया जाता था। बेचारी औरतें उस दर्द को समझती हैं। पीएम मोदी और सीएम योगी ने उस दर्द को महसूस किया। अब महिलाओं को बाल्टी लेकर चलने, सिर पर पानी लाने, हैंडपंप चलाने में होने वाली परेशानियों से निजात मिल जाएगी। उनके घर पर नल होगा और नल से शुद्ध जल उनके घर में मिलेगा। जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी को हृदय से बधाई देता हूं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version