Home उत्तर प्रदेश Train Derailed: यूपी में एक और बड़ा रेल हादसा, अब अमरोहा में...

Train Derailed: यूपी में एक और बड़ा रेल हादसा, अब अमरोहा में 10 डिब्बे पटरी से उतरे

amroha-train-derailed

Train Derailed, मुरादाबाद: गोंडा के बाद अब यूपी के मुरादाबाद से दिल्ली जा रही मालगाड़ी शनिवार शाम अमरोहा रेलवे स्टेशन के पास अचानक पलट गई। हादसे में मालगाड़ी के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे के बाद मुरादाबाद-अमरोहा रेल खंड पर रेल यातायात बाधित हो गया।

10 से 12 डिब्बे पटरी से उतरे

सीनियर डीसीएम ने बताया कि मालगाड़ी के पटरी से उतरे 10 से 12 डिब्बों को हटाने का काम तेजी से चल रहा है, यह काम 4 से 5 घंटे में पूरा हो जाएगा। इस हादसे से मुरादाबाद रेल मंडल में चलने वाली 16 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। शनिवार शाम को अमरोहा रेलवे स्टेशन के पास मुरादाबाद से दिल्ली जा रही मालगाड़ी के 10 से 12 डिब्बे तेज आवाज के साथ पलट गए। इस हादसे से रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

ये भी पढ़ेंः- गोंडा रेल हादसे के बाद कई ट्रेन रद्द, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

16 ट्रेनें प्रभावित

बताया जा रहा है कि गिरे हुए डिब्बों में से दो में केमिकल भरा हुआ था और आठ से दस डिब्बे खाली थे। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि अमरोहा मालगाड़ी हादसे के कारण मुरादाबाद रेल मंडल की 16 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। कई ट्रेनों को डायवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेट करके चलाया जा रहा है। मुरादाबाद-नजीबाबाद पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version