फरीदाबादः साइबर ठगों ने हर्बल उत्पाद कंपनी की स्टेट डिस्ट्रीब्यूटर बनाने का झांसा देकर एक महिला से 3.22 लाख रुपये हड़प लिए। महिला की शिकायत पर शनिवार को साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार हाउसिग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर-62 निवासी पूनम देवी ने शनिवार को पुलिस को बताया है कि उनकी दिव्य हर्बल आर्गेनिक इंडिया नाम से फर्म है। उनके पास पुनीत कुमार नाम के व्यक्ति का फोन आया था। उसने अपना परिचय एनएसएम निकोबार एसोसिएट्स कंपनी के कर्मचारी के रूप में दिया। उसने पूनम देवी को उनकी कंपनी की स्टेट डिस्ट्रीब्यूटर बनने का ऑफर दिया। उसने कहा कि उनकी निकोबार एसोसिएट्स और परी मार्केटिंग नाम से दो फर्म हैं। उसने पूनम देवी से कहा कि दोनों फर्म में 21-21 हजार रुपये टोकन मनी जमा करा दें। दोनों फर्म पांच-पांच लाख रुपये का माल भिजवा देंगी। माल का भुगतान बाद में करना होगा। पूनम देवी बातों में आ गईं और 42 हजार रुपये दोनों फर्म में टोकन मनी के रूप में भिजवा दिए। इसके बाद कई दिन तक उनके पास माल नहीं आया।
यह भी पढ़ेंः-नए फीचर्स पर काम कर रहा इंस्टाग्राम, अगले साल होगी शुरुआत
उन्होंने पुनीत कुमार से बात की तो उसने पूजा नाम की युवती से उनकी बात कराई। युवती ने कुणाल नाम के व्यक्ति को कंपनी का मालिक बताकर बात कराई। कुणाल ने पूनम को करीब तीन लाख रुपये जमा कराने को बोला। कहा माल तभी उनके पास आएगा जब वे रुपये जमा करा देंगी। उन्होंने रुपये जमा करा दिए। इसके बाद उनके पास आधा-अधूरा माल आया। उन्होंने पुनीत और पूजा से इसकी शिकायत की तो उन्होंने कहा कि वे माल वापस भिजवा दें। उन्हें नए सिरे से माल भेजा जाएगा। पूनम ने माल वापस भिजवा दिया। इसके बाद उनके पास दोबारा माल नहीं आया। जिन नंबरों पर उनकी बात हो रही थी। वे भी बंद हो गए। तब पूनम को ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)