Thursday, November 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमपलवल में ससुराल पक्ष ने महिला को पिलाया जहर, हालत गंभीर

पलवल में ससुराल पक्ष ने महिला को पिलाया जहर, हालत गंभीर

पलवलः चांदहट थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर जहरीला पदार्थ पिला दिया। बेहोशी की हालात में महिला को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां पर उसकी जान बच गई। शनिवार को पुलिस ने पीड़िता की शिकायत चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी रामजीवन ने शनिवार को बताया कि कोटवन गांव जिला मथुरा (यूपी) निवासी मीरा ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी शादी गुरवाड़ी गांव निवासी नरेंद्र से वर्ष 2012 में हुई थी। लगभग 2 वर्ष पहले से पीड़िता का पति मारपीट करता आ रहा है। गत 2 अक्तूबर को पीड़िता के साथ पति, देवर अजय, देवरानी शिवानी व सास पप्पी ने मारपीट की और पानी में जहरीला पदार्थ पिला दिया। बहोश होने पीड़िता को अस्पताल में दाखिल कराया गया। सूचना मिलते ही पीड़िता के मायके पक्ष केलोग मौके पर आ गए और हालात में सुधार होने के बाद अपने साथ घर ले गए। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

विवाहिता से मारपीट, ससुर पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

वहीं दूसरी तरफ पलवल में ससुर द्वारा अपनी पुत्रवधू के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। इसके साथ ही दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट की गई। शनिवार को शहर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः-ड्रग्स पार्टी मामलाः एनसीबी टीम कर रही शाहरूख खान के ड्राइवर…

पुलिस जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने शनिवार को बताया कि एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी शादी कुछ वर्ष पहले दिल्ली निवासी एक युवक के साथ हुई थी। शादी में मायके पक्ष ने यथा संभव दान-दहेज भी दिया था। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग उस दहेज से संतुष्ट नहीं हुए और शादी के कुछ दिन बाद ही तरह-तरह की मांग कर प्रताड़ित करने लगे। दहेज लाने में असमर्थता जताने पर पीड़िता को पति, सास व ससुर ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता का आरोप है कि पति शराब का आदि है और ससुर ने उसका दुष्कर्म करने का प्रयास किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें