Thursday, November 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडकुंभ मेले में उड़ी प्रशासन के दावों की धज्जियां, नरेन्द्र गिरि के...

कुंभ मेले में उड़ी प्रशासन के दावों की धज्जियां, नरेन्द्र गिरि के सम्पर्क में आये लोगों ने किया शाही स्नान

हरिद्वारः कुंभ पर्व का मुख्य शाही स्नान आज से शुरू हो गया है। स्नान पर्व पर सभी तरह अखाड़ों ने स्नान किया। स्नान पर्व को देखते हुए मेला प्रशासन की ओर से इंतजाम किए गए थे। इंतजाम ऐसे कि केवल किसी तरह से मेला निपट जाए। मेले के दौरान जिस कोरोना से सुरक्षा के दावे किए गए थे उसकी धज्जियां उड़ती हुई स्नान पर्व के दौरान देखने को मिली। शाही स्नान में अधिकांश संत व उनके अनुयायी ऐसे थे, जिन्होंने दो गज दूरी के पालन की बात तो दूर, माॅस्क तक नहीं लगाया हुआ था।

रविवार को कोरोना संक्रमित पाए गए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि के साथ सम्पर्क में आने वालों को भी खुली छूट दी गयी। उधर, रविवार को नरेन्द्र गिरि के सम्पर्क में आने वाले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि कुछ संत व अधिकारी ऐसे हैं, जो लगातार नरेन्द्र गिरि के सम्पर्क में आए और अस्पताल में भर्ती होने के दौरान भी उनसे मिलने के लिए गए। ऐसे संतों और अधिकारियों ने न तो अपनी जांच करायी और न ही स्वयं को आइसोलेट किया। इस सबके बावजूद वे शाही स्नान करने के लिए जमात के साथ पहुंचे।

यह भी पढ़ेंः सक्रिय हुआ नगर निगम, बैकुंठधाम से टला लकड़ियों का संकट

लोगों का कहना है कि जिस प्रकार अखिलेश यादव कुछ पल नरेन्द्र गिरि के सम्पर्क में आने के बाद कोरोना संक्रंमित हो गए, ऐसे में जो लगातार नरेन्द्र गिरि से मिलते रहे, उनकी जांच क्यों नहीं की गयी? यदि इनमें से कोई संक्रमित पाया जाता है तो वह कितनों को बीमार करेगा, इसका अंदाजा न तो मेला प्रशासन ने लगाया और न ही उनके सम्पर्क में आने वालों ने।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें