लखनऊः उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में बुधवार को दबंगों ने एक ट्रैक्टर चालक को पहले पीट-पीट कर लहूलहान कर दिया। इसके बाद भी जब उनका मन नही भरा तो उन्होंने मरणासन्न चालक को मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया। जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी अमित कुमार (30) को गांव के दबंगों ने पीट-पीटकर मारने के बाद मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दिया। जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने बताया कि जब अमित ट्रैक्टर चला कर घर आ रहा था तभी रामचन्द्र के घर के बाहर पड़े ईंट बनाने वाले सांचे पर ट्रैक्टर चढ़ गया। जिससे सांचा टूट गया। सांचा टूटने मात्र से गुस्साए रामचंद्र अपने तीन साथियों हनुमत, सोहन और उदल के साथ मिलकर पहले अमित को जमकर मारा पीटा जब उससे भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दिया। जब लोगों को जानकारी हुई तो मरणासन्न अवस्था में अमित को प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ेंःकार्तिक ने की हरभजन तारीफ, बोले- उनका अंदाज शानदार
परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए उक्त चारों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने घटना की जानकारी होने पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी मुख्य रामचन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है।