प्रदेश Featured राजस्थान

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर सक्रिय, इन जिलों में होगी तेज बारिश व ओलावृष्टि

weather-update-rajasthan जयपुर: प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर विभिन्न जिलों पर हावी है। गुरुवार रात कुछ जगहों पर मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही बारिश के साथ ओले गिरे। बीकानेर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जयपुर, दौसा, टोंक, भरतपुर सहित अन्य जगहों पर शाम को मौसम बदला। इस बीच तापमान में चार से पांच डिग्री तक की गिरावट आ गई। विभाग ने मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। पिछले दिनों हुई बारिश और ओलों की वजह से पहले ही किसान परेशान हैं। अब एक बार फिर बारिश की संभावना से किसानों की चिंता और बढ़ गई है। कई जिलों में तो किसान धरना प्रदर्शन तक कर रहे हैं और सरकार से फसलों के खराबे के मुआवजे की मांग कर रहे हैं। मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, राजस्थान पर साइक्लोनिकल सर्कुलेशन तंत्र सक्रिय होने से शुक्रवार और शनिवार को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में तेज हवा चलने के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है। इससे किसानों की परेशानी बढ़ सकती है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक बारिश ओलावृष्टि का ये दौर शनिवार शाम से थमने लगेगा। ये भी पढ़ें.. SET 2023 : 1.35 लाख छात्र देंगे राज्य पात्रता परीक्षा, पहली बार सेंट्रल माॅनिटरिंग सिस्टम से रखी जाएगी नजर रविवार से मौसम साफ होने के साथ गर्मी का असर बढ़ने लगेगा। आज सुबह तक अलवर में 3, बाड़मेर में 0.8, चूरू में 1, पिलानी में 4, सीकर में 3, श्रीगंगानगर में 11 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम में अचानक आए बदलाव से मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जुकाम-बुखार और सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मरीजों को अस्पतालों में इलाज और दवाइयां नहीं मिल रही हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)