Thursday, October 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeखेलKKR vs SRH Qualifier मैच पर आतंकी साया ! ISIS के 4...

KKR vs SRH Qualifier मैच पर आतंकी साया ! ISIS के 4 आतंकी गिरफ्तार, बढ़ाई स्टेडियम की सुरक्षा

KKR vs SRH, IPL 2024 Qualifier 1, अहमदाबाद :  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। चार मुकाबलों के बाद इस का चैंपियन मिल जाएगा। वहीं  आज से प्लेऑफ का मीटर शुरू हो गया है। पहला क्वालीफायर 1 मुकाबला अब बस कुछ ही देर में इस सीजन की दो सबसे बड़ी बैटिंग पावरहाउस कोलकाता नाइट राइडर (KKR) और सनराइस हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा।

ISIS के चार संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

लेकिन इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद हवाई अड्डे पर ISIS के चार संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्टेडियम के चप्पे-चप्पे पर 3, 000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है।

बता दें कि केकेआर और हैदराबाद के बीच होने वाले इस मैच में हजारों दर्शकों के आने की उम्मीद है। वहीं हाल की घटनाओं को देखते हुए पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। अधिकारियों ने कहा कि अहमदाबाद पुलिस ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है। स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी रहेगी। सुरक्षा विवरण का हवाला देते हुए, पुलिस ने कहा कि 3000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे जिनमें पुलिस उपाधीक्षक (डीसीपी) और 10 सहायक पुलिस आयुक्त शामिल होंगे।

ये भी पढ़ेंः- KKR vs SRH, IPL 2024 Qualifier 1: फाइनल का टिकट पक्का करने उतरेंगी दोनों टीमें, ऐसी होगी प्लेइंग-11

निजी सुरक्षाकर्मी भी स्टेडियम परिसर में रहेंगे तैनात 

अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा 800 से अधिक निजी सुरक्षाकर्मी भी स्टेडियम परिसर में मौजूद रहेंगे। सुरक्षा में यह बढ़ोतरी 20 मई को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर संदिग्ध आईएस आतंकवादियों की गिरफ्तारी के मद्देनजर की गई है।

अधिकारियों ने कहा कि चारों लोगों की पहचान श्रीलंकाई नागरिकों के रूप में की गई है और उन्हें कोई अपराध करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। समझा जाता है कि ये संदिग्ध श्रीलंका से चेन्नई पहुंचे और फिर वहां से अहमदाबाद पहुंचे। उनकी गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

  (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें