SET 2023 : 1.35 लाख छात्र देंगे राज्य पात्रता परीक्षा, पहली बार सेंट्रल माॅनिटरिंग सिस्टम से रखी जाएगी नजर

rajasthan-set-2023

जयपुर: राज्य पात्रता परीक्षा (सेट)- 2023 रविवार 26 मार्च को बांसवाड़ा की गोविंद गुरु जनजाति यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए पंजीकृत एक लाख पैंतीस हजार छात्रों के लिए साढे तीन सौ केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड की पालना अनिवार्य है। परीक्षा का समय सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। प्रवेश पत्र एसएसओ पोर्टल पर जारी कर दिए गए हैं।

परीक्षा के नोडल अधिकारी की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार परीक्षा के दिन ई-एडमिट कार्ड के साथ मूल फोटो आईडी, आधार कार्ड, वोटर आईडी अथवा ड्राइविंग लाइसेंस आदि फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना आवश्यक है। परीक्षा शुरू होने के समय से 1 घंटा पूर्व केंद्र का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें..CISF ने दिल्ली एयरपोर्ट पर ECPL स्टाफ़ और दो यात्रियों को…

पहली बार इस परीक्षा में सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम लागू किया गया है। यूनिवर्सिटी ने परीक्षा केंद्र के हर कमरे में तीन कैमरे लगाए हैं। ये सीधे यूनिवर्सिटी से कनेक्ट हैं। इनके माध्यम हर गतिविधि पर एजेंसी के अधिकारियों की नजर रहेगी। फोटाग्राफी और वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। पेपर सीधे यूनिवर्सिटी से परीक्षा से पहले सेंटर पर पहुंचाए जाएंगे। अब तक पेपर पहले ट्रेजरी या थानों में रखे जाते रहे हैं।

परीक्षा में शामिल होने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड की पालना अनिवार्य है। पुरुष अभ्यर्थी आधी आस्तीन के शर्ट, टी-शर्ट, पैंट एवं हवाई स्लीपर पहनकर जाएंगे। महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साडी, आधी आस्तीन का कुर्ता, हवाई चप्पल, स्लीपर पहनकर एवं बालों में साधारण रबड़ बैण्ड लगा कर आएंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)