Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeओलंपिक 2024Olympic हुआ शर्मसार ! महिला मुक्केबाज का पुरुष से कराया मैच, 46...

Olympic हुआ शर्मसार ! महिला मुक्केबाज का पुरुष से कराया मैच, 46 सेकंड में जीता मुकाबला

Imane Khelif Paris Olympics 2024: पेरिस ओलिंपिक 2024 के बॉक्सिंग मैच में गुरुवार को उस वक्त बड़ा विवाद खड़ा हो गया जब एक महिला बॉक्सर महज 46 सेकंड बाद रोते हुए बीच ही मुकाबला छोड़कर चली गई। इटली की एंजेला कैरिनी ( Angela Carini) न सिर्फ रोते हुए मैच छोड़कर चली गईं, बल्कि उन्होंने विरोधी बॉक्सर से हाथ मिलाने से भी इनकार कर दिया। इसी के साथ पेरिस ओलिंपिक में ‘लिंग जांच’ विवाद खड़ा हो गया। यह पूरा मामला अल्जीरियाई की बॉक्सर इमान खलीफ से जुड़ा है। जो पिछले साल जेंडर टेस्ट में फेल हो गई थीं।

Imane Khelif ने 46 सेकंड में जीता मुकाबला

दरअसल पेरिस ओलंपिक में गुरुवार को अल्जीरिया की 25 वर्षीय इमान खलिफ और इटली की एंजेला कैरिनी (Angela Carini) के बीच मुकाबला हुआ। 66 किलोग्राम वर्ग का यह मुकाबला एक मिनट भी नहीं चला लेकिन पूरी दुनिया में चर्चा का विषय जरूर बन गया। एंजेला कैरिनी ने 46 सेकंड की मुक्केबाजी के बाद मुकाबले से नाम वापस ले लिया। इसके साथ ही इमान खलिफ को विजेता घोषित कर दिया गया और वह पेरिस ओलंपिक के अगले दौर में पहुंच गईं।

लेकिन खुद को महिला कहने वाली अल्जीरियाई मुक्केबाज इमान खलीफ अपने लिंग को लेकर विवादों में आ गई हैं। दरअसल वह एक ट्रांसजेंडर हैं जो 2023 विश्व चैंपियनशिप के लिए लिंग पात्रता मानदंड को पूरा नहीं कर पाई थी और बाहर हो गई थी। अब पेरिस ओलंपिक में इमान खेलीफ की मौजूदगी और मुकाबले ने खेल जगत में नए विवाद को जन्म दे दिया है। एलन मस्क ने भी ओलंपिक में इस अन्याय का विरोध किया है और एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

रिंग में ही रो पड़ी एंजेला कैरिनी

बता दें कि गुरुवार को ओलंपिक में अल्जीरियाई मुक्केबाज इमान खलीफ (Imane Khelif) और इटली की बॉक्सर एंजेला कैरिनी महिलाओं की 66 किलोग्राम वर्ग में रिंग में आमने-सामने थी। कैरिनी और खलीफ के बीच मैच को महज 46 सेकंड में ही रद्द कर दिया गया। इस दौरान कैरिनी का हेडगियर भी दो बार गिर गया, जिसके बाद उन्होंने मैच से हटने का फैसला किया। इसके बाद एंजेला कैरिनी ने खलीफ से हाथ मिलाने से भी इनकार कर दिया और बाहर जाने से पहले वह रिंग में ही रो पड़ीं।

ये भी पढ़ेंः- Paris olympics 2024: परिवार के साथ टीम इंडिया को सपोर्ट करते नजर आए अनंत राधिका  

Imane Khelif डीएनए टेस्ट में अयोग्य घोषित

गौरतलब है कि इमान खलीफ एक शौकिया मुक्केबाज है, जो 2022 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। लेकिन पिछले साल नई दिल्ली में स्वर्ण पदक मैच से कुछ घंटे पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया था क्योंकि वह अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) के मानदंडों को पूरा नहीं कर सकी थीं। जांच में दावा किया गया कि उनका टेस्टोस्टेरोन लेवल हाई था।

अब इमान खलीफ के खिलाफ ओलंपिक से एंजेला के हटने के बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर एक महिला के खिलाफ रिंग में ‘पुरुष’ को क्यों उतारा गया। एलन मस्क ने भी ओलंपिक में इस अन्याय का विरोध किया है और एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

प्रधानमंत्री ने बढ़ाया हौसला

उधर इटली की एंजेला कैरिनी की इस निराशाजनक हार के बाद इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने एंजेला का हौसला बढ़ाया। उन्होंने एक्स पर लिखा – मुझे पता है कि तुम हार नहीं मानोगी, एंजेला, और मुझे पता है कि एक दिन निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा में तुम कड़ी मेहनत और पसीने से वह हासिल करोगी जिसकी तुम हकदार हो।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें