मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana Dcruz) ने पिछले माह अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस कर सभी को चौंका दिया था। इलियाना ने अब अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की। इलियाना ने पहली बार अपने बेबी बंप की तस्वीर शेयर की है। 36 वर्षीय एक्ट्रेस इलियाना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह अपनी पालतू बिल्ली के साथ बेड पर आराम करती दिख रही हैं। इसके अलावा वह कॉफी पीती नजर आ रही हैं।
वीडियो में एक्ट्रेस का बेबी बंप भी साफ दिखायी दे रहा है। कुछ दिनों पहले यह चर्चा थी कि इलियाना एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल को डेट कर रही हैं। करण जौहर (Karan Johar) ने ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ में इस पर कमेंट भी किया था। लेकिन इलियाना और सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल ने अभी तक शादी नहीं की है। जिसके बाद इलियाना की मां बनने की खबर से उनके फैंस हैरान रह गए थे। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों इलियाना डिक्रूज (Ileana Dcruz) ने सोशल मीडिया पर दो फोटोज शेयर की थी। पहली फोटो में बच्चे के कपड़े दिखायी दे रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में ’मामा’ शब्द के साथ एक चेन नजर आ रही थी।
ये भी पढ़ें..सगाई से पहले Raghav Chadha के साथ IPL मैच देखने पहुंचीं…
उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि “जल्द ही आ रहा है… मेरी नन्ही जान मैं तुमसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती।” इस पोस्ट को शेयर करते हुए इलियाना डिक्रूज (Ileana Dcruz) ने अपने बच्चे के पिता की पहचान गुप्त रखी। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस और बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी ने इलियाना डिक्रूज को शुभकामनाएं दी थी। वहीं नेटिजन्स यह सवाल कर रहे है कि आखिर कौन है बच्चे का पिता?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)