देश Featured

IAS पूजा सिंघल केस, साहिबगंज से रांची पहुंचता था सबसे ज्यादा पैसा, DMO से ईडी की पूछताछ जारी

Pooja Singhal

रांचीः निलंबित IAS पूजा सिंघल (Pooja Singhal) केस में प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) की टीम सोमवार को साहिबगंज डीएमओ विभूति कुमार से पूछताछ कर रही है। कुमार से एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी ऑफिस में पूछताछ हो रही है। 16 मई को ईडी ने समन जारी कर विभूति कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया था। वह बेटी की शादी का हवाला देकर जांच एजेंसी के समक्ष हाजिर नहीं हुए थे।

ये भी पढ़ें..रायपुर: ‘दवाई का लंगर’ में दवाइयों के साथ मिलेगा विशेषज्ञों का नि:शुल्क परामर्श

बता दें कि इससे पहले ईडी ने पिछले दिनों दुमका के डीएमओ कृष्णचंद्र किस्कू और पाकुड़ के डीएमओ प्रदीप कुमार साह से पूछताछ की थी। दोनों ने बताया था कि संताल में अवैध खनन के कारोबार पर पंकज मिश्रा का पूर्ण नियंत्रण है। पंकज ने अपने और रिश्तेदारों के नाम पर साहिबगंज में खनन पट्टा लिया है। जांच में यह बात सामने आई थी कि साहिबगंज डीएमओ विभूति कुमार भारी रकम पूजा सिंघल तक पहुंचाते थे। बताया जाता है कि साहिबगंज जिला माइनिंग का गढ़ है और सबसे ज्यादा पैसे साहेबगंज जिले से ही रांची पहुंचते ही है। यहीं डीएमओ के घर पर महफिल सजती है। साहेबगंज के डीएमओ पिछले 4 वर्षों से साहेबगंज जिले के खनन पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित है।

उल्लेखनीय है कि ईडी निलंबित आईएएस पूजा सिंघल (Pooja Singhal) से सघन पूछताछ कर रही है। सिंघल ईडी के रिमांड पर हैं। पूजा सिंघल और सुमन कुमार सिंह की रिमांड अवधि का आज अंतिम दिन है और इसे लेकर पूजा सिंघल और सुमन को कोर्ट में पेश किया जाएगा और इसे लेकर ईडी के अधिवक्ता भी ईडी के जोनल ऑफिस पहुंचे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)