Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशट्रेन की चपेट में आने से दुधमुंहे बच्चे समेत पति-पत्नी की मौत,...

ट्रेन की चपेट में आने से दुधमुंहे बच्चे समेत पति-पत्नी की मौत, विरार रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा

accident-at-virar-railway-station

मुंबई: विरार रेलवे स्टेशन पर तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से पति-पत्नी और उसके तीन माह के बच्चे की मौत हो गई। एक ही परिवार के तीनों सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से विरार में शोकसंतप्त माहौल है।

रेलवे पुलिस के अनुसार अजीतकुमार मंगरू पटेल (28) वसई में नटबोल्ड बनाने वाली कंपनी में काम करता था। उसकी पत्नी सीमा देवी पटेल (26) ने तीन महीने पहले सूरत में अपने मायके में बच्चे को जन्म दिया था। अजीत अपनी पत्नी को लेकर सूरत से लौटा था। बताया गया कि गुरुवार रात को वह विरार रेलवे स्टेशन पर उतरा था। वहां से वह वसई जाने के लिए दूसरे प्लेटफार्म पर पत्नी बेटे सहित रेलवे पटरी पार कर था। उसी समय गुजरात की ओर जा रही पुणे वेरांवेल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में तीनों आ गए। तीनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों का शव बरामद किया।

ये भी पढ़ें..बिरसा मुंडा कारागार में कैदी की मौत की होगी जांच, हत्या…

वसई रेलवे पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन इंगोले ने मीडिया को बताया कि यह हादसा जिस स्थान पर हुआ वहां रात में काफी अंधेरा था। इसलिए घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल सका है। शुक्रवार को मृतकों के परिजनों ने शव की शिनाख्त की है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें